राष्ट्रीय (18/12/2014) 
भाजपा का संकल्प पत्र जारी
छत्तीसगढ़, रायपुर, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र के साथ जनता के बीच जाएंगे और आग्रह करेंगे कि जिस तरह विधानसभा और लोकसभा में छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा पर भरोसा और विश्वास व्यक्त किया है उसी तरह नगरीय निकायों और पंचायत चुनाव में भी भाजपा को जीत का आशीर्वाद दें। श्री सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र का विमोचन करते हुए उम्मीद जताया कि प्रदेश की जनता एक बार फिर से भाजपा के सुशासन पर मुहर लगाकर हमें जनादेश देगी। यह पार्टी का संकल्प पत्र है जिसके हर बिन्दू पर अमल किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि गत दशक में छत्तीसगढ़ में शहरीकरण तीव्र गति से हुआ है। जनगणना 2011 के अनुसार प्रदेश में दशकीय जनसंख्या वृद्घि की दर 22.59 प्रतिशत थी और शहरी जनसंख्या में यह दर 41.83 प्रतिशत थी। छत्तीसगढ़ की जनता में विकास को लेकर ललक जग गई है ओर वह शहरी सुविधाओं की ओर आकर्षित हो रही है। यही कारण है कि शहरी विकास के प्रति हमारा विशेष बल है। गत दशक में छत्तीसगढ़ के शहरी विकास ने नये आयाम तय किए हैं। रायपुर के निकट निर्मित नया रायपुर पूरे देश में चर्चा का विषय है। आने वाले समय में हम हमारे शहरों को स्मार्ट सिटी को के रूप में  विकसित करना चाहते हैं। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नये विजन, नई सोच और नई दिशा के साथ कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। केंद्र, प्रदेश और नगर स्तर पर भाजपा की सरकारें हो तो यह काम सरल होगा। नगरीय विकास के तहत अब स्मार्ट सिटी की दिशा में प्रथम चरण में प्रदेश की 3-4 प्रमुख शहरों को देश के 100 शहरों में शामिल करने का प्रयास होगा। स्मार्ट सिटी की अवधारणा के अनुसार शहरों की एकीकृत विकास योजना तैयार की जाएगी।  प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायतों में शुद्घ पेयजल, बिजली, पानी, सड़कें, पक्की नालियां बनाई जाएंगी। भागीरथी नल-जल योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। हमारी कोशिश है कि प्रदेश का ऐसा कोई घर या परिवार न छुटे जो इस योजना के तहत लाभान्वित न हो। 
उन्होंने प्रदेशभर को स्वच्छ रखने का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तो स्वच्छता को एक अभियान का रूप दे दिया है। प्रमुख शहरों में वैज्ञानिक तरीके से शहरी कूड़ा निपटान की प्रथा प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई है। आवश्यक सुधार के साथ इसे हम आने वाले पांच वर्षों में अन्य शहरों में भी लागू करेंगे। खुले में शौच रोकने के लिए गत पांच वर्षों में अनेक परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए अनुदान प्राप्त हुआ है। इसे आगे भी जारी रखेंगे। इसके आलावा सामुदायिक शौचालयों का निर्मांण करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा कौशल उन्नयन के माध्यम से शहरी और ग्रमीण युवाओं को मुप्त प्रशिक्षण देकर रोजगार / स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। झुग्गी बस्तियों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन व सायकिल देने की योजना आगे भी जारी रहेगी। इसके आलावा वार्डों में रैन बसेरा भवन के साथ ही  मजदूरों के लिए विश्राम गृह भी बनाए जाएंगे। इसके आलावा सामुदायिक मंगल भवनों का निर्माण कराया जाएगा ताकि गरीब और मध्यम वर्ग के लोग अपने शादी-ब्याह सहित अन्य कार्यक्रमों में इन भवनों का इस्तेमाल कर सकें। वरिष्ठ नागरिकों के लिए उद्यानों में सियान सदन बनाकर वहां बैंच आदि की व्यवस्था करेंगे। 
उन्होंने कहा कि शहरों में प्रस्तावित सिटी बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिये सीट आरक्षित रखे जाएंगे। आगामी पांच वर्षों में प्रदेश के 70 शहरों में 450 बसों का संचालन किफायती दर पर नगरीय निकायों के माध्यम से किया जाएगा।  सरोवर हमारी धरोहर योजना अंतर्गत प्रदेश के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में पट्टों के नवीनीकरण का काम नियमानुसार किया जा रहा है। प्रत्येक 30 हजार की आबादी में श्रमिकों के लिए एक स्वास्थ केंद्र हो इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
नगरीय निकाय व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की मंशा अनुरूप प्रदेश के स्मार्ट शहरों की कल्पना की गई है। स्मार्ट सिटी में 24 घंटे पानी- बिजली ई- गवर्नेंस के माध्यम से दी जाएगी। पांच वर्षों में प्रदेश में गरीबों के लिए लगभग एक लाख नये घर बनाए गए हैं। हमारा लक्ष्य है 2022 तक सबको आवास उपलब्ध हो। गंदी बस्तियों में आधारभूत संरचना अधोसंरचना के विकास हेतु सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है। हमारा उद्देश्य है कि  गंदी बस्तियों में भी अधोसंरचना शहर के अन्य भागों के समतुल्य हो। जो लोग शहरों में बसने के लिए आते हैं, उनके लिए भाड़े की आवास योजना बना रहे हैं। ये आवास भाड़े पर दिए जाएंगे ताकि शहर में स्वयं के घर में स्थापित होने तक इन परिवारों पर अनावश्यक आर्थिक भार न पड़े। आवास के साथ ही स्वच्छता भी महत्वपूर्णं है। इसी कारण गत पांच वर्षों में गरीबों के लिए बने मकानों में नल-जल तथा शौचालय की सुविधा दी गई है। प्रदेश में यातायात को सुगम बनाने के साथ ही स्मार्ट सिटी का निर्माण किया जाएगा। शहरों में ड्रेन टू ड्रेन योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि संकल्प पत्र में दिए गए हर बिन्दू पर अमल किया जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को साकार करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। हर नगर पालिका व नगर पंचायत के लिए समन्वित कार्ययोजना बनाई जाएगी। आधारभूत संरचना के माध्यम से अन्य सुविधाओं के लिए चरणबद्घ पांच साल के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। शहरों के कचरे का निष्पादन करने के लिए वैज्ञानिक तरीकों की मदद ली जाएगी। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का विस्तार किया जाएगा। देश में सबसे पहले छत्तीसगढ़ में इस योजना की शुरूवात डॉ. रमन सिंह ने की थी और आज यह योजना पूरे देश में लागू हो गई है। प्रदेश में इस योजना का विस्तार अब नगर पालिका क्षेत्र में भी किया जाएगा। 
इससे पूर्व नगरीय निकाय चुनाव के संचालक व कृषि मंत्री बृजमोहर अग्रवाल ने  नगरीय निकाय के संकल्प पत्र पर संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि भाजपा चाहे प्रत्याशी चयन में हो या फिर घोषणा-पत्र जारी करने में हो हमेशा से आगे रही है। भाजपा विधानसभा, लोकसभा चुनाव में शानदार सफलता अर्जित करने के बाद अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भी अपना परचम लहराने जा रही है। यह भाजपा का केवल घोषणा पत्र नहीं है बल्कि संकल्प पत्र है।  
इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पाण्डेय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नगरीय निकाय चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल, पीडल्यूडी मंत्री राजेश मूणत,स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल,  श्री चंद सुंदरानी, रायपुर महापौर पद के प्रत्याशी सच्चिदानंद उपासने, भाजपा महामंत्री द्वय शिवरतन शर्मा, भूपेन्द्र सवन्नी, छगन मुंदड़ा, सुनील सोनी, श्रीमती प्रभा दुबे, संजय श्रीवास्तव, अशोक पाण्डेय, अशोक बजाज आदि उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.