राष्ट्रीय (19/12/2014) 
कुलदीप पूनिया बने एसएफआई जिलाध्यक्ष और सोनू जिलोवा बने महासचिव

राजस्थान, झुंझुनूंएसएफआई का जिला सम्मेलन शुक्रवार को शिक्षक भवन में पूर्व जिला संयोजक गोविंद शेखावत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए एसएफआई के पूर्व प्रदेश महासचिव फूलचंद बर्बर ने कहा कि वर्तमान सरकार जो शिक्षा के उपर हमला कर रही है, जिसका मुकाबला केवल छात्र संगठन एसएफआई ही कर सकती है। क्योकि एसएफआई का इतिहास संघर्ष व त्याग एवं बलिदान का रहा है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपजिला प्रमुख विधाधर गिल ने कहा कि विद्यार्थियों की लड़ाई का हमारी अखिल भारतीय किसान सभा पूर्ण रूप से समर्थन करती है और जहां भी विद्यार्थियों के समस्याओं के लिए कंधे से कंधा मिलाकर विरोध किया जाएगा। सम्मेलन के दूसरे चरण में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष कुलदीप पूनिया, जिला महासचिव सोनू जिलोवा, संदीप गावडिया व जुबेर खोखर उपाध्यक्ष, किशोर सैनी महासचिव तथा कपिल मांजू, संदीप जीनगर, को स्थाई सदस्य वहीं अरविंद गढ़वाल, अरूण गावडिया, हरिसिंह बुरडक, गोविंद शेखावत, लोकेश नारनोलिया, आशीष पचार, देवेंद्र सिरोहा, अजय कडवासरा तथा तीन सदस्य आममित्र कर 18 सदस्यों के साथ जिला कमेटी का गठन किया गया। पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित सत्यजीत भींचर ने कहा कि सरकार छात्र विरोधी नीतियांं लागू कर अपना स्वार्थ साध रही है, जिसका संगठन द्वारा विरोध किया जाएगा। इस प्रकार सम्मेलन में शिक्षक नेता दुर्गाराम मोगा, राज्य संयुक्त सचिव संजय कटेवा, कपिल मांजू, अंकुर ढ़ाका, गोविंद शेखावत, विजय यादव सहित सैकड़ों एसएफआई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Copyright @ 2019.