राष्ट्रीय (19/12/2014) 
महाशपथ समारोह को लेकर जगह-जगह जनसम्पर्क जारी

राजस्थान, झुंझुनूं, 19 दिसंबर(नि.सं.)। आगामी 21 दिसंबर रविवार को होने वाले महाशपथ समारोह को लेकर जन जागृति कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को स्थानीय सेठ मोतीलाल बीएड कॉलेज के छात्रों ने राणी सती मंदिर से गांधी चौक तक डॉ.महावीर सैनी के नेतृत्व में रैली निकालकर बेटी बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. दिनेशसिंह शेखावत, रितु शर्मा, ज्योति चौहान ने विभिन्न कॉलेजों मे जाकर जनसम्र्पक भी किया।

            इस प्रकार बेटी बचाओं महाशपथ ग्रहण समारोह की जागरूकता के लिए नवलगढ़ के शेखावाटी नर्सिग स्कूल के विद्यार्थियों ने दोपहर 11 बजे मानव श्रृंखला मनाई गई एवं तहसीलदार हरीसिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। यह रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से बावडी गेट, पौद्दार गेट, रामदेवरा होते हुए घुमचक्कर नवलगढ़ पहुंची। प्राचार्य अनिल कुमार जांगिड़ ने बताया कि इसके अलावा सभी क्षेत्रवासियों को पीले चावल बांटकर 21 दिसंबर को समारोह में भाग लेने की अपील भी की गई। इस मौके पर संस्था के सभी स्टॉफ सहित सुनिल धायल, विजयपाल, मुकेश कुमार, सपना, अनिता, कमलेश सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे। 
Copyright @ 2019.