राष्ट्रीय (19/12/2014) 
एनएसएस शिविर में किया श्रमदान

राजस्थान, झुंझुनूं, 19 दिसंबर(नि.सं.)। स्थानीय न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में पर्यावरण प्राकृतिक संपदा और सांस्कृतिक, ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण विषय पर व्याख्यानमाला का आयेाजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रो. दिलीप काजला व जितेंद्र बागोरिया थे। इस अवसर पर संस्थान निदेशक इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने स्वच्छ भारत निर्माण में स्वयंसेविकाओं के इस योगदान को प्रेरणादायी बताया। प्राचार्य डॉ. डीपी वर्मा ने बताया कि प्रकृति की रक्षा से ही मनुष्य का जीवन सुखी हो सकता है। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. सुमन बुगालिया, डॉ. सुभाग जाखड़, अंजू खीचड़ आदि उपस्थित थे। 

Copyright @ 2019.