राष्ट्रीय (19/12/2014) 
शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले की तैयारियां जोरों पर

राजस्थान, झुंझुनूं, 19 दिसंबर(नि.सं.)। शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले के सदस्य सचिव एवं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनीराम ने बताया कि दो से 8  जनवरी तक आबूसर के शिल्पग्राम में आयोजित शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले की तैयारियां प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि मेले में परंपरागत ग्रामीण खेलकूद एवं आकर्षक प्रतियोगिताओं का समावेश होगा। उन्होंने बताया कि तीन जनवरी को कबड्डी, पुरूषों के लिए सितोलिया, महिलाओं के लिए रूमाल झपट्ठा एवं मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि चार जनवरी को पुरूषों के लिए हरदड़ा, दाढी एवं मूंछ प्रतियोगिता, महिलाओं और बच्चों के लिए गुब्बारा फोड़, पांच को रस्साकसी, दुल्हा-दुल्हन, सेठ-सेठानी एवं साफा बांधने, छह को तीन टांग की दौड़, महिलाओं के लिए मटका दौड, विचित्र एवं पारंपरिक वेशभूषा के साथ-साथ महिला म्यूजिकल चेयर, सात जनवरी को ऊंट एवं घोड़ा नृत्य व करतब एवं शृंगार, शेखावाटी श्री तथा हेल्दी बेबी शो जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं सुबह 11 बजे से चार बजे तक होंगी। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाल यूनिवर्सिटी चुड़ैला के सौजन्य से किया जाएगा।

Copyright @ 2019.