राष्ट्रीय (21/12/2014) 
रायपुर को राजधानी के अनुरूप बनाने भाजपा को चुनें- बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत और श्रीचंद सुंदरानी ने अपने-अपने विधासनभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी सच्चिदानंद उपासने के पक्ष में गली-गली घुमकर रायपुर नगर निगम में भाजपा नेतृत्व लाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे है। बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चंगोरा भाठा, कुशालपुर, अश्वनी नगर में भाजपा वार्ड प्रत्याशियों के साथ सघन दौरा किया और दक्षिण क्षेत्र के हर वार्डों में भाजपा प्रत्याशी के साथ-साथ महापौर प्रत्याशी सच्चिदानंद उपासने को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आव्हान किया। इन क्षेत्रों में कार्यालय उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि पांच वर्ष का समय काफी लंबा होता है और आप का निर्णय पांच वर्षांे के लिए रायपुर नगर निगम में अपना प्रतिनिधि भेजेगा। आपका एक निर्णय रायपुर के विकास को दोबारा पटरी पर ला सकता है जो कि पिछले कांग्रेस नेतृत्व के कारण लगभग शिथिल हो गया था। कोई भी निर्णय करने से पहले पिछले पांच वर्ष के कांग्रेस नेतृत्व की कार्यशैली और शहर की वर्तमान स्थिति को जरूर देख लेवें। आप लोगों को निर्णय लेने में बहुत आसानी होगी और भाजपा प्रत्याशी सच्चिदानंद उपासने रायपुर नगर निगम में एक ईमानदार, सहज, सरल व्यक्ति को चुनने में कोई दिक्कत नहीं होगा और आपके वार्ड से जब भाजपा के पार्षद जीतकर आएंगे तो वे सीधे बृजमोहन अग्रवाल से मांग करेंगे कि मेरे क्षेत्र में ये काम करना है। 
रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत आज कोटा, ठक्कर बाबा वार्ड, शुक्रवारी बाजार, मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड में मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया एवं डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान कर रायपुर नगर निगम में ईमानदार स्वच्छ छवि के भाजपा प्रत्याशी सच्चिदानंद उपासने एवं भाजपा वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों को ऐसे अंतर से मात देने की बात कही जिससे की कांग्रेस पार्टी के नेतओं ने रायपुर नगर निगम का जो हाल किया है उसका उन्हें दण्ड मिलना चाहिए। लोकतांत्रिक व्यवस्था में नेताओं के लिए दण्ड जनता सुनिश्चित करती है। जो जनप्रतिनिधि आपके मतदान का सम्मान नहीं करता वह आपके द्वारा में आने का हिम्मत भी नहीं करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के नेता और मैं स्वयं सीना ठोककर कहता हूं डॉ रमन सिंह जी के आशीर्वाद से जितना विकास मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में करवाया है उतना अन्य विधानसभा में शायद ही हुआ होगा। मुझे तकलीफ तब हुई जब मैं कोई योजना रायपुर के विकास के लिए लेकर आउं और उसे रायपुर नगर निगम कें सिर्फ  राजनीतिक दुर्भावनाओं के कारण अटकाया जाए यह हमारे लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। इसलिए मैं आपके बीच में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए निवेदन करने आया हूं। रायपुर के विकास करने में किसी प्रकार का अवरोध पैदा न हो इसकी चिंता आपको और मुझे दोनों को करनी है। निर्णय आप करें भारतीय जनता पार्टी के कमर्ठ कार्यकर्ताओं को नगर निगम में पहुचाएं।
Copyright @ 2019.