राष्ट्रीय (23/12/2014) 
छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में आपसी गुटबाजी- कृष्णा राय
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री कृष्णा राय ने कांग्रेस पार्टी की आपसी गुटबाजी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेश बघेल और अजीत जोगी की टकराहट अब खुलकर जनता के सामने आ चुकी है और जब चुनाव के बीच में राजनीतिक पार्टी के नेता अपने विपक्षी दल से लडऩे के बजाय आपस में ही लडऩे लगे तो चुनाव का नतीजा स्पष्ट समझ आने लगता है। 
कृष्णा राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की खुली जंग का सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी को नगरीय निकाय चुनाव में मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि हालाकि यह कांग्रेस पार्टी का अदरूनी मामला है लेकिन जब नेताओं का सिरफुट्व्वल चुनाव के बीच में होने लगे तो चुनावी संदेश लोगों तक पहुंचाना जरूरी होता है। जनता को यह समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस के नेता आपसी कलह में ही उलझे हैं और उन्हें जनता के विषयों से लेना -देना नहीं है। कांग्रेस पार्टी की अपने ही सदस्यों को नीचा दिखाने की कार्यशैली कांग्रेसियों पर भारी पडऩे वाली है। 
भाजपा महामंत्री ने कहा कि लगातार सभी चुनाव में असफल रही कांग्रेस अब तक जनता के मुद्दों को विपक्षी दल के रूप में उठाने में पूर्णत: असफल रही है।  उन्होंने कहा कि अंतागढ़ उप चुनाव में इसी सिर फुट्व्वल का नतीजा रहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मंतुराम पवार ने मैदान छोड़ दिया था और अब यही सिर फुट्व्वल नगरीय निकाय चुनाव के बीच हो रहा है जिससे कांग्रेस के पार्षद और महापौर प्रत्याशियों की स्थिति दयनीय हो गई और पहले की तरह कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। 
Copyright @ 2019.