राष्ट्रीय (23/12/2014) 
अपार जनसैलाब ने भाजपा की जीत सुनिश्चित की - राजेश मूणत
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वीरशिवाजी वार्ड खमतराई सन्यासी पारा स्थित श्री शोलापुरी माता मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात राजेश मूणत ने भाजपा महापौर प्रत्याशी सच्चिदानंद उपासने एवं वीरशिवाजी वार्ड की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती वंदना इंगोले के साथ पश्चिम क्षेत्र में चुनाव अभियान में रैली क्या निकाला लोगों के समर्थन से न केवल राजेश मूणत, सच्चिदानंद उपासने, छगनलाल मुंदड़ा, श्रीमती चन्नी वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, मोहन उपारकर के साथ-साथ क्षेत्र के लोग और भाजपा के प्रतिद्वंदी स्तब्ध रह गए। विरोधियों के पास कहने को कुछ नहीं बचा। ऐसा लग रहा था मानो यह कोई रैली न होकर सच्चिदानंद उपासने का विजयी जुलूस हो। ढोल-बाजे-गाजे के साथ पैदल आज वीरशिवाजी वार्ड खमतराई से शुरू हुई यह रैली नेताजी कन्हैयालाल वार्ड गुढ़ियारी, ठक्कर बाबा वार्ड, बाल गंगाधर तिलक वार्ड, संत कबीरदास वार्ड गोगांव, रामकृष्ण परमहंस वार्ड कोटा, दानवीर भामाशाह वार्ड शुक्रवारी बाजार, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड रामनगर में जाकर रात्रि 8 बजे समाप्त हुई। एक वार्ड से जो रैली चलती रही आगे जाकर पड़ोस वार्ड के कार्यकर्ताओं को आगे ले जाने के लिए सौंपा जाता रहा। रैली में अभूतपूर्व प्रबंधन देखा गया। 
भाजपा महापौर प्रत्याशी सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि आज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मुझे लोगों का जिस तरह से प्यार और जनसमर्थन मिल रहा है इससे मुझे बेहद आत्मबल मिला है। मेरे अंदर काम करने की इच्छा शक्ति और भी ज्यादा बढ़ गई है। ईश्वर से मैं प्रार्थना करता हूं कि मुझे इस अपार जनसमर्थन का सम्मान और सेवा करने की शक्ति प्रदान करे ताकि मैं रायपुर की जनता की अपेक्षा को पूरा कर सकूं। सुंदर और व्यवस्थित रायपुर का संकल्प लेकर चला हूं। आपके आशीर्वाद और समर्थन से इसे पूरा करने का हर संभव कोशिश करूंगा।
रायपुर पश्चिम क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा की जनता ने मुझे अपार प्यार और सम्मान दिया है। आज भी जो जनसैलाब मैं देख रहा हूं उससे लगता है कि भाजपा की जीत सुनिश्चित हो चुकी है। प्रदेश में डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है। जब जनता के आशीर्वाद से रायपुर नगर निगम में भी भाजपा की सरकार बनेगी इससे हमें काम करने में आसानी होगी। जनता की हर अपेक्षाओं को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त होगा। पिछली कांग्रेस की महापौर परिषद में रायपुर शहर का नक्शा बिगाड़कर रख दिया। कोई भी काम ठीक ढंग से नहीं होने दिए। जनहित के हर काम को कानूनी पेचिदिगियों मंे उलझाकर लटकाने की कोशिश होती रही। और रायपुर की जनता परेशान होती रही। रायपुर नगर निगम में इनका सुनने वाला कोई नहीं था। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हजारो बार धरना आंदोलन कर जनहित के विषयों को महापौर के समक्ष रखा परंतु किसी भी बात पर कांग्रेसी महापौर ने ध्यान नहीं दिया। जनता के लिए अनुकूल समय है जब कांग्रेस पार्टी को उसके कारनामों का मुंहतोड़ जवाब देना है। 29 दिसंबर को रायपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइए मै विश्वास दिलाता हूं कि उपासने जी और भाजपा पार्षद मिलकर रायपुर को विकास की बुलंदी पर पहुंचाएंगे।
Copyright @ 2019.