राष्ट्रीय (24/12/2014) 
स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से जोड़ा जाएः श्री अनिल शर्मा
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री  श्री अनिल शर्मा ने  कहा कि स्वयं सहायता समूहों को ग्राम एवं खण्ड संगठनों में गठित करके बैंको से जोड़ा जाए ताकि सभी पात्र समूह ब्याज दर पर दी जाने वाली छूट का लाभ उठा सकें। उन्हांेने समस्त ग्रामीण गरीबों को आजीविका अर्जन के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूहों से जोड़े जाने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री शर्मा आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। बैठक में मिशन की सभी गतिविधियों के अनुश्रवण के साथ-साथ कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।

श्री शर्मा ने कहा कि समस्त स्वयं सहायता समूहों को स्वच्छ भारत अभियान से भी जोड़ा जाए ताकि प्रदेश आजीविका अर्जन के साथ-साथ स्वछता के पथ पर भी प्रगतिशील हो सके।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूहों व संगठनों को सामूहिक गतिविधियों विशेषतः दुधारु पशु पालन अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन के अन्तर्गत नये प्रकार की गतिविधियों के लिये भी सवयं सहायता समूहों को प्रेरित किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूहों में से ऐसी अनुभवी महिलाओं की पहचान की जाएगी जो भविष्य में सामुदायिक संसाधन महिला के रुप में अन्य खण्डों/जिलों में महिलाओं को कार्यक्रम के बारे जागरूक कर उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित कर सकें।

श्री शर्मा ने स्वयं सहायता समूहों के परिचालन हेतु मुद्रित दस्तावेजों, जिनमें स्वयं सहायता समूह की समस्त गतिविधियों का रजिस्टर एवं सदस्या की निजि पासबुक शामिल है, का भी विमोचन किया।

प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती मनीषा नन्दा ने कहा कि विभाग द्वारा आजीविका मिशन के अन्तर्गत मिशन में हो रहे कार्य के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए एक वैबसाईट बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वैबसाईट पर सभी स्वंय सहायता समूहों का डाटा बेस उपलब्ध होगा और इसे भारत सरकार एवं राज्य सरकार की अन्य वैबसाईट से भी जोड़ा जाएगा। बैठक में निदेशक एवं विशेष सचिव ग्रामीण विकास डा. अजय शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.