राष्ट्रीय (24/12/2014) 
स्वयंसेविकाओं ने की कंबल वितरित

झुंझुनूं, स्थानीय न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन प्रथम सत्र में गरीब लोगों को कंबल वितरित किए गए। संस्था निदेशक इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने कहा कि किसी जरूरमंद की सहायता करना सबसे बड़ा परोपकार है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. डीपी वर्मा ने स्वयं सेविकाओं के दान पुण्य की भावना की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य हमारे महाविद्यालय की एक परम्परा है। दोपहर सत्र में सामाजिक बुराइयों नशावृति, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज, बाल विवाह रोकथाम आदि के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम किए। इस अवसर पर कॉलेज उपप्राचार्या डॉ. सुभाग जाखड़ व अन्य व्याख्यातागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. सुमन बुगालिया व अंजू खीचड़ ने किया।

राजस्थान- झुंनझुंनू से विकास चौधरी कि रिपोर्ट

Copyright @ 2019.