राष्ट्रीय (26/12/2014) 
राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता का पालन करें- सोहता
झुंझुनूं,। जिला निर्वाचन अधिकारी एस एस सोहता ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के पालन में राजनैतिक दलों को भी सहयोग करना चाहिए। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायतीराज चुनाव के दौरान हैट स्पीच का प्रयोग नहीं करे तथा किसी पर व्यक्तिगत लांछनय नहीं लगाए। वे आज कलेक्टे्रट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर सुरेन्द्र माहेश्वरी ने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत करवाया तथा पंचायतीराज (निर्वाचन) नियमों में हुए संशोधनों की जानकारी भी प्रतिनिधियों को दी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी भागीरथ शाख सहित सभी प्रकोष्ठ प्रभारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके बाद आयोजित प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक प्रकोष्ठ के प्रभारी अपने लिए निर्धारित कर्तव्यों का समय पर पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्वाचन कार्य से जुड़े कार्मिकों के भोजन के उचित प्रबंधन के निर्देश भी दिए। सावर्जनिक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को मतगणना स्थल पर पानी एवं बिजली की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिला कलेक्टर ने दिए।
Copyright @ 2019.