राष्ट्रीय (26/12/2014) 
आठवी पास ही लड सकेंगे सरपंच का चुनाव, पंचायत समिति एवं जिला परिषद् सदस्य के लिए दसवीं पास होना जरूरी

झुंझुनूं, 26 दिसंबर(नि.सं.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एस एस सोहता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज चुनाव 2015 में सरपंच के चुनाव लडने वाले प्रत्याशी को आठवी पास होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों के लिए दसवीं पास होना जरूरी है। चुनाव लडने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र अपने नामाकंन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। गौरतलब है कि अनुसूचित क्षेत्रों (सेड्यूल्ड एरिया) में सरपंच का चुनाव लडने के लिए पाचवीं पास होना आवश्यक है तथा झुंझुनू जिले में कोई भी अनुसूचित क्षेत्र नहीं है। उन्होंने बताया कि चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी होगा कि उनके घर में कार्यशील शौचालय हो तथा परिवार का कोई भी सदस्य खुले में शौच नहीं जाता हो। इसके लिए  अभ्यर्थियों को नामाकंन पत्र के साथ शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

झुंझुनूं, राजस्थान से विकास चौधरी की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.