राष्ट्रीय (27/12/2014) 
शीत मौसम में पर्यटकों को हिमाचल आने का न्यौता
पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक मोहन चैहान ने आज यहां कहा कि कुल्लू तथा मनाली क्षेत्र में सभी सड़कों, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति योजनाओं को पुर्नबहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली तथा अन्य क्षेत्रों में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के कारण आवश्यक सेवाएं प्रभावित हो गई थी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशाासन, कुल्लू ने सूचित किया है कि क्षेत्र में सभी आवश्यक सेवाएं पुर्नबहाल कर दी गई हैं और पर्यटकों की आवाजाही में निरंतर वृद्धि हो रही है।

चैहान ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न गंतव्यों पर छुट्टियों का आनन्द उठाने के लिए पर्यटक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए बर्फ आकर्षण का विशेष केंद्र है। उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मनाली में 2 से 6 जनवरी, 2015 तक वार्षिक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पर्यटक स्थानीय संस्कृति, रीति-रिवाजों व परंपरा इत्यादि का अनुभव मुख्य आकर्षण होंगे।

उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवाल के आयोजक द्वारा मनाली विंटर क्वीन को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि होटल एसोसिएशन द्वारा कुल्लू-मनाली क्षेत्र में आवासीय सुविधा पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त, होटल एसोसिएशन तथा जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर बाॅन फायर का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने पर्यटकों से अग्रिम बुकिंग करवाने तथा सरकारी पर्यटक सूचना केंद्र से सहायता लेने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए हिमाचल पर्यटन की वाॅल्वो बस सेवाएं दिल्ली से मनाली के लिए उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की वाॅल्वो व डिलक्स बस सेवाएं भी मनाली के लिए उपलब्ध करवाई गई हैं।
Copyright @ 2019.