राष्ट्रीय (28/12/2014) 
दो दिवसीय शारीरिक शिक्षक संघ का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन

झुंझुनूं,। राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन दूसरे रोज रविवार को सामुदायिक विकास भवन में हुआ। समापन सत्र में पूर्व प्रदेश मंत्री बाबूलाल थालौर, पूर्व प्रदेश महामंत्री सुमेरसिंह महला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद सुधीर चाहर, डॉ. रामवीर दौसा, मोहनसिंह सीकर थे। इस दौरान निर्विरोध नई प्रदेश कार्यकारिणी निर्वाचित व कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया तथा थालौर ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलवाई। कार्यकारिणी में प्रदेशाध्यक्ष सुनील चाहर, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्रसिंह जयपुर, सभाध्यक्ष रामलाल जाखड़ चूरु, कोषाध्यक्ष रामगोपाल यादव हनुमानगढ़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उम्मेद पहलवान, प्रदेश महिला मंत्री करूणा शर्मा, संगठन मंत्री हवासिंह डैला, उपाध्यक्ष सुखवीर पूनियां चूरु, जयसिंह राजसमंद निर्वाचित हुए। इस मौके पर संरक्षक जनाब आजम खान चूरु का शॉल ओढाकर श्रीफल प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मान किया गया। इसके अलावा राज्यपाल से सम्मानित शारीरिक शिक्षक चंद्रभान, जगदीश प्रसाद, नाहरसिंह, रामावतार मील, रामानंद, जमनलाल कोटा, चैनपुरा चूरु का भी सम्मान किया गया। प्रदेशाध्यक्ष चाहर ने कहा कि पूरे राजस्थान को साथ लेकर बिना भेदभाव शारीरिक शिक्षकों की मांग प्रदेश स्तर तक उठाई जाएगी। जिसमें शारीरिक शिक्षा विषय को अनिवार्य बनाकर निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण करवाना, पदौन्नति करवाना, रिक्त पदों को भरवाना, खिलाड़ी छात्रों का दैनिक भत्ता बढ़ाना, सरकारी नौकरी मेें 5 प्रतिशत आरक्षण करवाना तथा उत्कृष्ठ खिलाड़ी राज्य स्तर पर पदक विजेताओं को मानना सहित अनेक मांगों को पूरा करनवाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।  कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री सत्वीरसिंह झाझडिय़ा ने किया। अंत में जिलाध्यक्ष प्रदीपकुमार झाझडिय़ा ने समस्त शिक्षकों का आभार जताया।

Copyright @ 2019.