राष्ट्रीय (28/12/2014) 
विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर व्यापक जनसम्र्पक जारी

झुंझुनूं, 28 दिसंबर(नि.सं.)। विश्व हिंदू परिषद स्वर्ण जयंति वर्ष के उपलक्ष्य में केशव आदर्श विद्या मंदिर में सुबह ग्यारह बजे होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन के लिए प्रांतीय प्रभारी रामानंद पाठक, जिला सहमंत्री अमित चाहर, बजरंग दल प्रमुख रविंद्र शेखावत ने बगड़, श्रीरामपुर इस्लामपुर, चिंचडौली, भड़ौंदा, इक्तारपुरा, नूनिया गोठड़ा, काली पहाड़ी में जनसम्पर्क कर सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। वहीं श्योपालसिंह, दारूसिंह, सुनील पूर्व सरपंच को चिंचडौली, गोपीराम सोनी, भगवान स्वामी, प्रदीप केडिया, शीशराम, शिशुपाल सैनी, सुरेंद्र लाटा, संतोष दाधिच को श्रीरामपुर इस्लामपुर, गोपालसिंह शेखावत को कालीपहाड़ी का प्रभारी नियुक्त  कर अधिकाधिक संख्या में हिंदू समाज को लाने की व्यवस्था के लिए कार्य किया। जिलाध्यक्ष महेश शर्मा एडवोकेट ने खटीकान मौहल्ले के बालाजी मंदिर पर सभा कर वार्डवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मेलन में आने के लिए अपील की। बैठक में भींवाराम, कालूराम, नथूराम, बाबूलाल, डुंगरराम, पितराम, शंकर, जगदीश, रणजीत, दौलत, पवन, प्रमोद, किशन, मदन सहित बजरंगदल के योगेंद्र कुमावत, रवि खन्ना आदि खटीक समाज केे लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार शनिवार को प्रांतीय प्रभारी पाठक ने बाकरा, पातुसरी, चारणवास, बड़ागांव, बजावा, ऊबली का बालाजी में जनसम्र्पक कर हिन्दू समाज के लोगों को सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया। पाठक ने बताया कि एक जनवरी को सम्मेलन को लेकर शहर में पीले चावल बांटकर समाज को आमंत्रित किया जाएगा।

Copyright @ 2019.