राष्ट्रीय (28/12/2014) 
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत

झुंझुनूं, 28 दिसंबर(नि.सं.)। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की बैठक रविवार को सुबह बारह बजे शहीद स्मारक में हुई। जिसमें चूरु संभाग में आरपीएससी द्वारा चयनित द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के पदस्थापन में हुई गड़बड़ी की जांच तथा चयनित शिक्षकों को उनकी मेरिट क्रमांक के आधार पर गृह जिले में पदस्थापन करने की मांग की गई। बैठक में अमित रोहिल्ला पुत्र देवेंद्र रोहिल्ला गणित मेरिट क्रमांक 83 को सरदारशहर लगाया गया। वहीं नरेंद्र वालिया पुत्र देवेंद्र वालिया गणित मेरिट क्रमांक 60 को सरदारशहर लगाया गया। संजय यादव पुत्र जयदेव यादव गणित मेरिट क्रमांक 87 को भी चूरु लगाया गया। मंजू कुमारी पुत्री हवासिंह हिंदी मेरिट क्रमांक 328 को जोधपुर लगाया गया हैं। जबकि उपरोक्त सभी अभ्यर्थी झुंझुनूं जिले के हैं। यह भी विसंगति हैं कि इनकी मैरिट से अधिक मैरिट व समान वर्ग के शिक्षकों को गृह जिला झुंझुनूं दिया गया हैं। इस पर उक्त प्रकरण को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने विरोध दर्ज करवाते हुए नव चयनित शिक्षकों को उनकी मैरिट के आधार पर पदस्थापन की मांग की। बैठक में राजस्थान शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष मनजीत चौधरी, सचिव दीपक टेलर, नरेंद्र, अमित, संजय, विनोद जांगिड़ आदि ने भाग लिया।

Copyright @ 2019.