राष्ट्रीय (28/12/2014) 
भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस पर होगी राष्ट्र भक्ति गीतों की प्रतियोगिता

झुंझुनूं,। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान इकाई की बैठक रविवार को जमुना रिसोर्ट में दोपहर एक बजे जिला प्रभारी पवन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक डॉ.रणवीरसिंह थे। बैठक में उपस्थित योग साधकों को जिला प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आगामी पांच जनवरी को प्रत्येक तहसील स्तर पर प्रभात फेरी निकालकर लोगों को अपने जीवन में योग अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी के तहत जिला मुख्यालय के जेबी शाह कॉलेज में दोहपर सवा 12 बजे एक कॉलेज स्तरीय राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक सुधाकर शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एसके गुप्ता मुख्य अतिथि तथा नगर परिषद् सभापति सुदेश अहलावत अध्यक्षता करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वीर बहादूर जैन उपस्थित होंगे। बैठक में किसान पंचायत प्रभारी जमनसिंह सैनी, झुंझुनूं तहसील प्रभारी श्रवण कुमार सामोता, सह प्रभारी कुंज बिहारी वशिष्ठ, सिंगनौर योग प्रभारी रामनिवास कुमावत, मंड्रेला प्रभारी राजेश बोला, हेतराम राजोरिया, राजेंद्र ठठेरा, यशंवतसिंह, सुरेश शर्मा सहित अनेक योग साधक उपस्थित रहे। इससे पहले प्रात: आठ से दस बजे तक झुंझुनूं रोड़वेज परिसर में मंडल प्रभारी लक्ष्मीकांत जांगिड़ के नेतृत्व में पतंजलि योग समिति के अनेक योग साधकोंने साफ-सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया।

Copyright @ 2019.