राष्ट्रीय (29/12/2014) 
राज्य का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकताः मनसा राम
मुुख्य संसदीय सचिव मनसा राम ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्प है। गत दो वर्षों में सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं और विभिन्न कार्यक्रम आरम्भ किए हैं, जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र में गत दो वर्षों में अनेक विकास कार्य किए गए हैं और लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की गई हैं।

मनसा राम आज करसोग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बंथल द्वारा आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में 717 नए स्कूलों को खोला गया अथवा उनका दर्ज़ा बढ़ाया गया। 14 नए काॅलेज भी खोले गए। यह सभी संस्थान प्रदेश के दूर-दराज़ क्षेत्रों में खोले गए हैं।

मुख्य संसदीय सचिव ने विद्यार्थियों से अपने ति-रिवाजों और संस्कृति को संजोए रखने का आहवान् किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सभ्यता, परम्परा, भाषा और संस्कृति की अपनी विशेषता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग अपनी सदियों पुरानी परम्पराओं और ति-रिवाजों से जाने जाते हैं और इनका संरक्षण किसी भी कीमत पर करना हम सबकी ज़िम्मेदार है। उन्होंने इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य संसदीय सचिव ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 15,000 रुपये देने की घोषणा की।

इससे पूर्व, उन्होंने 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित बंथल स्कूल के भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि 12.36 लाख रुपये की लागत से स्कूल के अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने करसोग में बस डिपो का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच करोग रुपये की लागत से इमला-बिमला खण्डों का तटीयकरण किया जाएगा ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने 1.38 करोड़ रुपये की लागत से सुन्नी-भद्दर पेयजल योजना तथा 13 करोड़ रुपये की लगात से माहूनाग पेयजल योजना का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।ग्राम पंचायत बंथल के प्रधान  गीता राम, उप-प्रधान  हेमंत कुमार, सदस्य मती चमेलू देवी, बीडीसी सदस्य मती दमयंती तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.