राष्ट्रीय (01/01/2015) 
झुंझुनूं व अलसीसर में पूर्व पीसीसी चीफ ने दो अन्य पर्यवेक्षकों के साथ लिया फीडबेक

झुंझुनूं,। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान गुरूवार को झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहे। झुंझुनूं के जमुना रिसोर्ट में झुंझुनूं व अलसीसर पंचायत समितियों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और दोनों पंचायत समितियों के अलावा जिला परिषद में कांग्रेस का बहुमत लाने पर जोर दिया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. चंद्रभान ने कहा कि राजे सरकार की एक साल की विफलता सबसे बड़ा मुद्दा हैं। लोगों के साथ वादाखिलाफी की गई हैं। जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि शेखावाटी में ही नहीं, बल्कि उन्हें जोधपुर का प्रभारी बनाया गया हैं। जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में पंचायत चुनावों में कांग्रेस अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाएगी। वहीं आगामी पंचायत चुनाव को लेकर झुंझुनूं पहुंचे पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान व दो पर्यवेक्षक खानू खां बुधवाली व अजीत यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया तथा भावी प्रत्याशियों से चुनाव जीत संबंधी चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान ने अलसीसर व झुंझुनूं पंचायत समिति के वार्ड वाइज कार्यकर्ताओं से चुनावी फीडबैक लिया। वहीं टिकट के इच्छुक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कांग्रेस को जीतने की अपील की। इस मौके पर डॉ.चन्द्रभान ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों में असंतोष है, जिसका आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस को फायदा मिलेगा और इसी के साथ पंचायत चुनाव में प्रधान व जिला प्रमुख कांग्रेस पार्टी के होंगे। इस दौरान पंचायत समिति झुंझुनूं के वार्ड नंबर 2, 3, 47 तथा अलसीसर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 5, 6, 8, 10, 12, 13, 14, 16, 1923 के आवेदन प्राप्त हुए। 

Copyright @ 2019.