राष्ट्रीय (01/01/2015) 
नववर्ष पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

झुंझुनूं,। रामादेवी महिला (पीजी) महाविद्यालय हरनाथपुरा नूआं में नववर्ष के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था चैयरमेन एडवोकेट शिशुपाल पूनियां तथा सरस्वती पूनियां ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया। प्राचार्या डॉ. वंदना त्यागी ने अपने संदेश में कहा कि नये वर्ष के आगमन  से ही हमें प्यार और सहकार का अपनाकर नि:स्वार्थ से राष्ट्र के कल्याण का भाव अपने भाव हृदय में धारण करना होगा ताकि हम सबकी भावी राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सके। पूनियां ने नववर्ष पर अपना बधाई संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि हमें सदभाव एवं अनुशासनपूर्वक परिश्रम करना है एवं अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु दृढता इच्छा शक्ति से आगे बढना है। इस अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोश्ररी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. रमाकान्त शर्मा, डॉ. रेखा शेखावत, मुकेश कृष्णियां, डॉ. नवीन कुमार, नरेन्द्र बागोरिया ने की छात्राओं को प्रेरणास्पद प्रसंग सुनाए। इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ. शहला सईद, डॉ. अनूसूर्या शर्मा, डॉ. लक्ष्मीकान्त शर्मा, डॉ. सुनिता मील, नरेश नैण, सतीष चौधरी सहित स्टाफ  के सभी सदस्य मौजूद थे।  

Copyright @ 2019.