राष्ट्रीय (01/01/2015) 
मास्टर भंवरलाल नें झुंझुनूं में ली पर्यवेक्षकों की बैठक

झुंझुनूं,  पंचायत चुनावों के पहले चरण का काउंटडाउन शुरू हो गया हैं। जहां एक ओर प्रचार जारी हैं। वहीं टिकटों की दौड़ धूप में भी कंडीडेंट और राजनैतिक पार्टियां माथापच्ची कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के सूरजगढ़ और झुंझुनूं पंचायत समिति का चुनाव पहले चरण में हैं। लिहाजा तीन जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं। कांग्रेस ने तय कर लिया है कि तीन या फिर चार जनवरी तक पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाए। गुरूवार पार्टी के पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल ने जिले की आठों पंचायत समिति के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक ली। अंबेडकर भवन में हुई बैठक में सभी पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पूर्व मंत्री ने बताया कि प्रत्याशियों से इस बार एक निर्धारित आवेदन पत्र भरवाया जाएगा। वहीं उन्हें चुनावों की गाइड लाइन भी बताई जाएगी। ताकि उन्हें नामांकन के समय कोई परेशानी ना हो। बैठक में सह प्रभारी अजीत यादव, पूर्व पीसीसी सचिव डॉ. खानू खां बुधवाली, जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझडिय़ा सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर बैठक के बाद युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष रविंद्र भड़ौंदा तथा विकास कटेवा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मास्टर भंवरलाल मेघवाल से मिला और 40 फीसदी टिकटें युवाओं को देने की मांग की।

Copyright @ 2019.