राष्ट्रीय (02/01/2015) 
पेट्रोल पंप संचालक से लूट का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए दोनों आरोपी है बाल अपचारी,वारदात में काम ली गई बाइक भी बरामद
लूट के मास्टर माइंड की तलाश जारी,गोली लगने के कारण छिपता फिर रहा है मास्टर माइंड
चूरू जिले का नवीन पूनियां हैं वारदात का मास्टर माइंड,
कुछ दिनों पहले चूरू में गैंगवार में लगी थी गोली
पुलिस के डर से अस्पताल में नहीं करा पा रहा है इलाज

झुंझुनूं, 2 जनवरी(नि.सं.)। झुंझुनूं पुलिस ने शहर के बहुचर्चित पेट्रोल पंप लूट मामले का राजफाश कर दिया। आज शाम को एसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी एसके गुप्ता ने मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 16 नवंबर को पेट्रोल पंप संचालक गिरधारीलाल चौधरी से 12 लाख 10 हजार रुपए लूटने का मामले का सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में लिप्त तीन आरोपियों को नामजद किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को निरुद्ध किया हैं। असल में ये दोनों आरोपी बाल अपचारी हैं। वहीं मामले का मुखिया, या कहें मास्टर माइंड नवीन पूनियां अभी तक फरार हैं। पुलिस ने निरुद्ध किए गए दोनों बाल अपचारियों से वारदात में काम में ली गई बाइक को बरामद कर लिया है और मास्टर माइंड की तलाश की जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला है कि मास्टर माइंड नवीन पूनियां निवासी हरपालू जिला चूरू के बाएं हाथ में गोली लगी हुई हैं। जो पिछले करीब 10-15 दिनों से छुपता फिर रहा हैं। पुलिस के डर से वह अपना इलाज भी नहीं करा पा रहा हैं। जिसकी तलाश के लिए भी विशेष टीम लगाई गई हैं।
शिक्षा संबंधी योग्यता हटाऐ जाने एवं भूमि अधिग्रहण संबंधी अध्यादेश को वापिस लने की मांग
Copyright @ 2019.