राष्ट्रीय (02/01/2015) 
राज्यपाल को लिखा राजीव गांधी पंचायतराज संगठन ने पत्र
झुंझुनूं,। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक रणजीतसिंह चंदेलिया ने शुक्रवार को राज्यपाल के नाम पत्र प्रेषित कर राजस्थान सरकार द्वारा लागू भूमि अधिग्रहण कानून को तत्काल निरस्त करने तथा पंचायत राज में निर्वाचन के लिए शिक्षा संबंधी बाध्यता को हटाए जाने की मांग की है। पत्र में बताया गया कि सरकार के भेंदभावपूर्ण रवैया संविधान के तहत समता का अधिकार के खिलाफ है। पत्र में मांग की गई कि पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के लिए शिक्षा संबंधी कानून को वापिस लिया जाए, यदि लागू रखना है तो विधानसभा व लोकसभा पर भी लागू किया जाए। इसके अलावा पंचायत चुनाव में दो बच्चों से ज्यादा बच्चों की बाध्यता को भी हटाया जाए, पंचायत चुनाव की भांति महिला आरक्षण का पचास प्रतिशत नगर निकाय चुनाव व अन्य चुनावों में भी लागू करने, भूमि अधिग्रहण के संबंध में सरकार द्वारा लाया गया अध्यादेश संविधान की मूल भावना के खिलाफ होने के कारण यह जन विरोधी है, इसलिए इसमें ग्राम सभा की भूमिका को हटाया जाना पूर्णत्या गलत है। इस कानून में ग्राम सभा की भूमिका को बरकरार रखा जाए। पत्र प्रेषित करने वालों में इकबाल मलवान, सतपालसिंह भादु, मुरारी सैनी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे। 
Copyright @ 2019.