राष्ट्रीय (06/01/2015) 
सेफ्टिक टेंक में मिला बच्ची का शव
- टेंक की रविवार को सफाई की गयी थी 
- मकान मालिक पर हुआ लापरवाही का मामला दर्ज 
दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर इलाके में रविवार शाम से लापता छह वर्षीय बच्ची का शव घर में सेप्टिक टैंक में मिला है। बच्ची के घरवालों ने मकान मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की कई कोणों से जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के कारण का पता चल सकेगा। जानकारी के अनुसार जयप्रकाश तिवारी एकता विहार में मकान न- बी-73 में परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी पिंकी दो बेटी रीतिका (6) और श्रेया (4)  है। वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं और मूल रूप से बलिया (उत्तर प्रदेश) के पंडितपुरा उछेड़ा गांव के रहने वाले हैं। मकान के भू -तल पर मकान मालिक लक्ष्मण सिंह रहता है। जयप्रकाश की बेटी रितिका दूसरी कक्षा में पढ़ती है। रितिका रविवार शाम करीब पांच बजे घर से अचानक लापता हो गई। घरवालों ने उसकी काफी तलाश की। लाउडस्पीकर से भी सूचना प्रसारित कराई, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने जैतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार सुबह घरवालों ने सेप्टिक टैंक का ढक्कन हटाकर देखा तो उसमें बच्ची का शव मिला।  घटना के बाद से मकान मालिक फरार है, इसलिए पीड़ित परिवार को उस पर शक है। उनका कहना है कि मालिक मालिक से किराए को लेकर विवाद भी था। 


Copyright @ 2019.