राष्ट्रीय (27/03/2015) 
पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज नवाजा जायेगा भारत रत्न से
पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को शुक्रवार को भारत रतन से सम्मानित किया जायेगा, यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा वाजपेयी को कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर ही दिया जायेगा, इस कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी समेत,बीजेपी के लगभग सभी कार्यकर्ताओ और अन्य पार्टियो के गणमान्य लोगों के उपस्थित रहने की भी संभावना है। 
ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को जन्मे वाजपेयी पहले जनसंघ फिर भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष रहे ,वह देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अन्य दल के होते हुए भी कांग्रेस के बिना सरकार बनाई और 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा भी किया अटल बिहारी वाजपेयी राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक कवि भी हैं,भारत रतन देश का सर्वोत्तम राष्ट्रीय पुरुस्कार हैं, अटल बिहारी वाजपेयी इस पुरुस्कार को पाने वाले 44 वीं हस्ती हैं यह पुरुस्कार 30  मार्च को स्वतंत्रता सेनानी महामना मदन मोहन मालवीय को भी दिया जायेगा, इन दोनों हस्तियों को यह पुरुस्कार देने की घोषणा 25  दिसंबर को इनकी जन्मतिथि के अवसर पर ही कर दी गई थी,संयोग की बात है की इन दोनों हस्तियों की जन्मतिथि 25  दिसंबर है ,
Copyright @ 2019.