राष्ट्रीय (28/03/2015) 
सोशल मैसेज देती फिल्म 'द साइलेंट श्रीेक '

हमारे देश में  महिलाओ को काफी सम्मान दिया जाता है पर आज के समय में महिलाओ और लड़कियों पर हो रहे दुष्कर्म और यौन उत्त्पीडन का मामला आज देश का सबसे बड़ा औरगंभीर मुद्दा बन गया है.आज हम बात कर रहे है एक  सोशल मैसेज देने वाली शार्ट फिल्म "द साइलेंट श्रीेक" की ,जिसके माध्यम से एक ऐसी सच बात लोगो तक पहुचाई जा रही है जिसे जानना हम सबके लिए बहुत जरुरी है .अक्सर हमे ऐसा लगता है की किसी लड़की पर बलात्कार करने वाला अनजान इंसान होता है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है .आने परिवार से ताल्लुक रखनेवाला या अपना कोई खास ही ऐसी हरकत करता है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. 'द साइलेंट श्रीेक' इस शार्ट फिल्म में भी यही दर्शाया गया है की लड़की के अंकल ही उसके अकेलपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म करते है .

   ये तो हुई किसी लड़की पर हुए अत्याचार की बात पर इससे भी ज्यादा दिल यह सुनकर दहल उठता है की कई माता -पितासमाज में अपने इज़्ज़त को बचाने के लिए ऐसे दुष्कर्मो की शिकायत भी पुलिस में नहीं करते .आज भी ऐसी कई लडकिया है जो किसी -न किसी कारणवश अपने ऊपर हुए अपराध की शिकायत किसी से नहीं कर पाती .

   इस शार्ट फिल्म के प्रस्तुतकर्ता संजय बेड़िया और उनकी पूरी टीम ने एक बड़े ही गंभीर समस्या को अपने शार्ट फिल्म के जरिये दर्शको के बीच लाया है जिसे हर किसी को देखना चाहिए क्योंकि हर किसी के मदद से ही ऐसी समस्या से आज़ादी मिल सकती है .इस फिल्म को हाल ही में युटुब पर रिलीज़ किया गया है.

मुख्य किरदार -अरुण बक्शी ,रेखा .

प्रेसेंटर -संजय बेड़िया ,प्रोडूसर-टी.टी बालाजी फिल्म्स,आर्यनसिंह प्रोडक्शन ,अनु अग्रवाल ,राइटर /डायरेक्टर-आर्यन सिंह,

Copyright @ 2019.