राष्ट्रीय (03/04/2015) 
महंगा पड़ा मंत्री का नकली पीए बनना

दतिया। मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह का पीए बनकर दतिया की जिला परिवहन अधिकारी अनपा खां से 18 हजार रुपए मांगने वाले ठग व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक 20 दिन पहले भी अपने दोस्तों के साथ दतिया आया था और डीटीओ के सौजन्य से सर्किट हाउस में ठहरा और लालबत्ती की गाड़ी में घूमा।

जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र कमल सिंह चौहान, ग्राम तामोठ जिला रायसेन ने 10 दिन पहले दतिया की डीटीओ अनपा खां को फोन कर कहा कि मैं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह का पीए वीरेंद्र तिवारी बोल रहा हूं। परिवहन मंत्री सिंह अपनी पत्नी विनीत सिंह व बेटी सोनू सिंह के साथ ग्वालियर से शिर्डी जाएंगे। उनका रिजर्वेशन करा दें। युवक के झांसे में आकर डीटीओ अनपा खां ने रिजर्वेशन करा दिए। बाद में आरोपी ने फोन कर बताया कि मंत्री का टूर कैंसिल हो गया है।

उनकी जगह मैं अपने साथियों के साथ दतिया आ रहा हूं। इसके बाद आरोपी राजकुमार अपने साथी अक्षत पटेल, वीरेंद्र तिवारी व कुंअर सिंह के साथ दतिया आया। यहां डीटीओ खान ने सर्किट हाउस में ठहरने व एक लालबत्ती लगी कार का इनके लिए इंतजाम करा दिया। आरोपी अपने दोस्तों के साथ पंडोखर धाम व पीतांबरा पीठ के दर्शन करने के बाद उसी गाड़ी से भोपाल रवाना हो गए।

ऐसे खुली पोल

परिवहन मंत्री के फर्जी पीए की पोल तब खुली जब उसने डीटीओ खान से अपने एक दोस्त को परिवहन ऑफिस में बतौर ड्राइवर की नौकरी देने पर जोर दिया। साथ ही खाते में कुछ रुपए जमा करने की बात कही। इस पर डीटीओ ने परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह को सीधे फोन कर जब पीए के संबंध में चर्चा की तो परिवहन मंत्री ने उनसे साफ कह दिया कि इस नाम का उनका कोई पीए नहीं है।

इसके बाद डीटीओ ने ठगों से कहा कि वह दतिया आ जाएं, यहीं रुपए मिल जाएंगे। ठग बुधवार को झांसी आ गए यहां डीटीओ ने गाड़ी भेजकर आरोपी राजकुमार व उसके एक साथी वीरेंद्र नागर दतिया डीटीओ ऑफिस बुलाया। यहां पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Copyright @ 2019.