08/03/2024 समर्पण, दृढ़ संकल्प और फोकस जीवन में आगे बढ़ने की कुंजी- गीता रानी वर्मा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आईपीएस गीता रानी वर्मा ने सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रथम कल्पना चावला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्रिकेट मैच के दौरान उभरती महिला क्रिकेटरों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। यह टूर्नामेंट दिवंगत अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की याद में फेयरवे फेयरप्ले चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाता है।

महिला क्रिकेटरों को संबोधित करते हुए गीता रानी वर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि समर्पण, दृढ़ संकल्प और फोकस जीवन में आगे बढ़ने की कुंजी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 10वें मैच के पुरस्कार भी वितरित किये। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान और बाद में कई महिला खिलाड़ियों ने आईपीएस गीता रानी वर्मा के साथ बातचीत की और सेल्फी ली। इसके अतिरिक्त, पुरस्कार वितरण समारोह के द

 

16/01/2024 दिल्ली ओलंपिक खेल 7 फरवरी से।

-नई दिल्ली, 15 जनवरी। दिल्ली ओलंपिक खेलों का आयोजन 7 से 13 फरवरी तक किया जाएगा। इसकी जानकारी आज दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने दी। इस मौके पर महासचिव राकेश गुप्ता सीनियर सहसचिव राजकुमार, कोषाध्यक्ष सरोज शर्मा,सचिव विजय कुमार तथा आयोजन सचिव संजीव शर्मा के अलावा विभिन्न खेलों से जुडे पदाधिकारी मौजूद थे। 
 

12/01/2024 11 साल के वेदांश सागर ने मचाई क्रिकेट में धूम।

राजधानी दिल्ली मैं रहने वाले एक छोटा उबरता हुआ क्रिकेटर नाम वेदांश सागर ने मात्र 11 साल की उम्र में 9000 रन बना चुका है। वेदांश सागर अब तक 335 मैच खेल चुके हैं तथा 139 विकेट भी ले चुके हैं। अब इसे आप चमत्कार समझे या वेदांश की प्रतिभा की इस उम्र में क्रिकेट की समझ और लगन ने उसे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने में प्रोत्साहित करता है। दिल्ली एनसीआर के टूर्नामेंट और 2023 के मुख्य मैच में उसने ने 5270 रन कुल बनाये जिसमे 12 शतक और 27 अर्धशतक एक साल में बना डाले। जिसके लिए पूरी दिल्ली से वेदांश सागर को क्रिकहीरो ऐप ने पुरी दिल्ली में उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में चुना है, जिसकी ऑनलाइन वोटिंग चल रही है। वेदांश सागर अकादमी के साथ स्टर्डी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जैसे उनको घर पर टाइम मिलता है तो वो फिर अपनी बैटिंग ड्रिल या प्रैक्टिस पर लग जाते हैं। अभी तक वेदांश सागर कुल 9000 रन 16 शतक 46 अर्धशतक

 

29/12/2023 सतीश उपाध्याय ने तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में "राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2023" के विजेताओं को सम्मानित किया

नई दिल्ली, 29 दिसंबर 2023, कराटे एक जापानी मार्शल आर्ट है जिसके भौतिक पहलुओं में रक्षात्मक और जवाबी हमला करने वाली शारीरिक गतिविधियों का विकास होता है" यह बात उपाध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2023 के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित करने के बाद कही। यह कार्यक्रम फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीईएफआई) और नेशनल कराटे फेडरेशन (एनकेपी) ने "आओ भारत में कराटे को बढ़ावा देने के लिए एक मंच पर एकजुट हों" की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

 

05/12/2023 इंटर कालेज मुक्केबाजी में दयाल सिंह कालेज का जलवा।

नई दिल्ली, 5 दिसंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय इंटर कालेज मुक्केबाजी टूर्नामेंट  में दयाल सिंह कालेज के मुक्केबाजों ने पहले दिन अपना जलवा बिखेरा। टूर्नामेंट का उदघाटन साउथ कैंपस के निदेशक प्रो श्रीप्रकाश सिंह तथा मेजबान दयाल सिंह कालेज के प्राचार्य वीके पालीवाल ने संयुक्त रूप से दिया। इस मौके पर वाइसप्रिंसिपल नवनीत भी उपस्थित थे।
 तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता के बारे में कालेज के खेल निदेशक डा संदीप मेहता ने बताया कि अंतर कालेज टूर्नामेंट मंे 27 कालेजों के मुक्केबाज भाग ले रहें है। जिसमें महिला वर्ग मंे 72 और पुरूष वर्ग के 69 मुक्केबाज शामिल है। आज दयाल सिंह कालेज की साक्षी ने लक्ष्मीबाई की मेहक गोयल को,डीएससी की चैल्सी ने हिन्दु कालेज के मेघा को, अंजली मोर ने पी मानसा को हराकर अपने कोच स्वेता चैधरी और नवीन का सम्मान बढाया। इनके अलावा परविंदर कौर, रौ

 

29/09/2023 आजादी के बाद का पहला टेस्ट स्थल रोशनआरा क्लब को डीडीए ने किया सील

 

18/09/2023 मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी से उड़ा श्रीलंका, भारत आठवीं बार बना एशिया का चैंपियन

नई दिल्ली । भारत ने एशिया कप का फ़ाइनल जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा की सेना ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया. भारत ने एशिया कप जीत लिया है. ख़िताबी भिड़ंत में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर वे रिकॉर्ड 8वीं चैंपियन बने. इसी के साथ भारत सबसे अधिक बार एशिया कप टूर्नामेंट जीतने वाला देश बन गया है. यह छठा मौका है जब भारत ने श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल में पराजित किया है. इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1991, 1995 और 2010 के फाइनल में श्रीलंका को हराया था. इसके अलावा बांग्लादेश को दो बार (2016 और 2018 में) हराकर भारत एशिया कप पर कब्जा कर चुका है. श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत बना एशिया का बादशाह कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 50 रन पर ढेर हो गई. कप्तान दासुन शानका की नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टी

 

13/09/2023 हार्वेस्ट गोल्ड ने 'हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2023' का अनावरण किया


 

17/08/2023 कराटे विजेता छात्र- छात्राओं को एडीएम पुनीत पटेल ने सम्मानित किया

 

24/07/2023 एशियाई खेलों के लिए भारतीय साफटबाल टीम घोषित।

भारतीय साफटबाल एसोसिएशन ने 19 वें एशियाई खेलों के लिए 16 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी हैं। चीन में सितंबर अक्टूबर में होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए  भारतीय टीम का चयन दिल्ली में आयोजित कोचिंग व चयन कैंप के माध्यम से किया गया। दो सप्ताह चले इस कैंप में संभावित खिलाडियों को टृायल लिया गया था। जिसके उपरांत 16 सदस्यों को टीम में तथा तीन खिलाडियों को स्टैंडबाइ में रखा गया है। भारतीय टीम में राष्टृीय चैंपियन महाराष्टृ की पांच खिलाडियों को स्थान मिला है। केरल व पंजाब की दो-दो तथा छत्तीसगढ, उडीसा, हिमाचल, दिल्ली, तेलंगाना व मध्य प्रदेश की एक-एक खिलाडियों को चुना गया है। फेडरेशन की अध्यक्षा नीतल नारंग ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा मौका है, जब भारतीय टीम को विश्व स्तरीय टोक्यों ओलंपिक विजेता जापान, चीनी ताइपे के खिलाफ खेलने का अवसर मिलेगा। भारत

 

23/07/2023 एशियाई खेलों के चयन ट्रायल के दौरान कुश्ती फेडरेशन बिखरी बिखरी दिखाई दी !
पहलवानों को आस कुश्ती फेडरेशन के चुनाव होंगे खास 12 अगस्त को होने हैं चुनाव 

नई दिल्ली 23 जुलाई । किसी ने सच ही कहा है परिवार से जब पिता का साया उठ जाता है तो परिवार छिन्न-भिन्न होने लगता है इसका जीता जागता सबूत दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पर देखने को मिला। जहां एशियाई खेलों के लिए पहलवानों का चयन ट्रायल लिया जा रहा था, यूं तो माहौल एक-दो मौकों को छोड़कर बाकी सब शांति से निपट गया। लेकिन यह जरूर पता चल गया कि पिता का साया किसी भी परिवार के लिए कितना जरूरी है । ट्रायल देने के लिए सुबह से ही 100 के करीब पहलवान और सैकड़ों में उनके समर्थन करने वाले कुश्ती प्रेमी इंदिरा गांधी स्टेडियम में पहुंच गए। जहां पहलवानों को अपने अपने ग्रुपों में पहला स्थान प्राप्त कर एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए जाना था। बजरंग पूनिया के वजन 64 किलो में आशा के अनुरूप विशाल कालीरम

 

04/07/2023 डीडीसीए के पदाधिकारियों की लडाई एक बार फिर से सड़कों पर आई

नई दिल्ली, 3 जुलाई। सालों के उपरांत एक बार फिर से डीडीसीए के पदाधिकारियों की लड़ाई कोटला और कोर्ट से चलकर सड़को पर आ गई हैं। हमेशा की तरह इस बार भी आरोप वही पुराने है कि डीडीसीए के अध्यक्ष अपना दबंगई के साथ राज कर रहे है। वह चाहे क्रिकेट की बात हो या कोई अन्य मसला खुद ही निर्णय करते है। यह सब डीडीसीए में 90 के दशक से पूर्व से ही होता आया है। इस बार यह लड़ाई अध्यक्ष रोहन जेटली और उसके साथी 15 निदेशकों के साथ सचिव सिद्वार्थ साहिब वर्मा और गिनेचुने निदेशको के बीच की है। जबकि डीडीसीए के अन्य सदस्य इस लडाई को मजा लूट रहे है। 
 

17/06/2023 केशव भारद्वाज के बल्ले ने मचाई धूम

उभरते हुए क्रिकेट स्टार केशव भारद्वाज ने शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए अपनी टीम को विजय दिलाई जी टी स्पोर्ट्स और लोदी एस्टेट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच  में जी टी स्पोर्ट्स ने 43 रनस की बढ़त  बनाते हुए  शानदार जीत हासिल की। जीत  हासिल करने का सबसे बड़ा  श्रेय  केशव  भारद्वाज  को जाता है जिन्होंने 16 छक्के  और 9 चौके की ताबड़  तोड़ बैटिंग  करते हुए 30 गेंदों में शतक पूरा कर केवल  52 बॉल पर 145 रन का महत्वपूर्ण  योगदान दिया। जीत में दूसरे प्लेयर आदिल ने भी 54 बॉल  पर  131 रन का  योगदान  दिया

 

29/05/2023 IPL 2023 -फाइनल CSK फैन्स को आईपीएल का फाइनल देखना पड़ा महंगा





 

23/05/2023 आईपीएल 2023 :- दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई, 77 रनों से दर्ज की शानदार जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. चेन्नई ने दिल्ली को 77 रनों से हराया, प्लेऑफ में पहुंची धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही चेन्नई प्लेऑफ के करीब पहुंच चुकी है. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 223 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 146 रन ही बना सकी. चेन्नई ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में जगह बना ली है. टीम के लिए कॉनवे और ऋतुराज ने शानदार बैटिंग की. ऋतुराज ने 79 रन बनाए. जबकि कॉनवे ने 87 रनों का योगदान दिया. दिल्ली के लिए वॉर्नर ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके.

 

08/05/2023 आईपीएल 2023, सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराया



सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। आईपीएल 2023 के 52वें मैच में राजस्थान ने अपने घरेलू मैदान में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद में अब्दुल समद के छक्के की मदद से 217 रन बना लिए और चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद के पास 10 मैच में आठ अंक हो गए हैं औ

 

08/05/2023 आईपीएल - गुजरात टाइटन ने लखनऊ को 57 रन से हराया


 

07/05/2023 दिल्ली कैपिटल के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिलिप साल्ट की शानदार पारी से दिल्ली ने जीता मैच ।


 

25/04/2023 प्रिया गौर के शानदार खेल से शारदा एलेवेन टीम की इंडिया पावर वीमेन क्रिकेट कप में शानदार जीत

 नई दिल्ली । मैन ऑफ़ द मैच प्रिया गौर  के शानदार खेल  4  विकेट 12  रन देकर महक यादव 2 /25  मीना कुमारी 34  रन के शानदार खेल की मदद से शारदा एलेवेन वीमेन  टीम ने  स्किल्ज़ स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले जा रहे आल इंडिया इंडिया पावर वीमेन क्रिकेट टूर्नामेंट में रावल हॉस्पिटल क्रिकेट क्लब  वीमेन टीम को 6  विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से कनिका ठाकुर 34  रन रूचि ने शानदर 33  रन बनाये 

 

13/04/2023 दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने हरियाणा व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को 40 रन से हराया


 

10/04/2023 केकेआर के स्पिनर सुयश शर्मा की संघर्ष गाथा

 

25/03/2023 विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप मंे करोडो का खर्च आयोजकों, स्टेडियम की खाली सीटों से कोई लेना देना नहीं


 सूत्रों की मानें तो इस चैंपियनशिप में लगभग 8 से 10 करोड रूपया खर्च होने की संभावना बताई जा रही है। मगर सुविधाओं के नाम पर केवल और केवल औपचारिकताएं ही निभाई जा रही है। हालात यह है कि मीडिया रूम मंे जहां अफरातफरी का माहौल रहता है तो वहीं स्टेडियम के बाहर भी ऐसी ही स्थिति हैं। इंदिरागांधी स्पोर्टस काम्पलैक्स स्थित केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम मंे विश्व महिला मुक्केबाजी का आयोजन किया जा रहा है

 

24/03/2023 विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आयोजकों का मीडिया के प्रति उदासीन रवैया

मीडिया रूम में रखें होते हैं कैमरे और लैपटॉप व लाखों का सामान आउट साइडर आकर उड़ाते हैं मीडिया की सुविधाओं का पूरा लाभ।                         ‌                                    नई दिल्ली 203 मार्च। विश्व महिला मुक्केबाजी के आयोजकों ने ठान रखी है कि हम नहीं सुधरेंगे मालूम हो कि 1 दिन पूर्व गुरुवार को ही मीडिया रूम में जैसा माहौल चल रहा था उसको उजागर हमारे संवाददाता द्वारा पूरा विवरण के साथ किया  था लेकिन आयोजकों और वहां लगे वॉलिंटियर्स की मनसा सुचारू रूप से काम चलाने की नहीं लगती वहां की स्थिति यह है कि वहां कुछ भी बदलने को तैयार नहीं है बल्कि हालत यह है कि स्थिति पहले से खराब हो गई है वहां के वॉलिंटियर्स मीडिया का सहयोग करने के बजाय धमकियां देने में लगे हुए हैं कि आप ऐसी वैसी खबरें ना डालें बल्कि स्थिति यह है कि मीडिया रूम में मीडिया के

 

21/03/2023 IPL 2023: गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका, इस धाकड़ बल्लेबाज ने छोड़ा टीम का साथ

क्रिकेट की सबसे बड़ी और महंगी लीग, धूमधड़ाका प्रीमियर लीग नाम से महशूर आईपीएल इस साल 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस लीग में धांसू क्रिकेटर्स की भरमार रहती है. छक्के और चौकों की बरसात होती है. कुछ न कुछ नया हर आईपीएल सीजन में देखने को मिलता है. इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने जा रही है. पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पिछले साल की चैंपियन रही गुजरात टाइटंस के बीच घमासान देखने को मिलेगा. आईपीएल की शुरुआत से पहले ही गुजरात के लिए बुरी खबर सामने आई है. मैच से पहले गुजरात की टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. टीम का बड़ा मैच विनर खिलाड़ी आईपीएल के मुकाबले नहीं खेल पाएगा. 
 

12/03/2023 IPL 2023 : आईपीएल की 7 टीमों को करारा झटका, 7 टीमों को भारी नुकसान की आशंका !

 आईपीएल 2023 से पहले दस में से सात टीमों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। आईपीएल अब कुछ ही दिन दूर है और टीमों के कैंप भी लगने शुरू हो गए हैं। इस बीच कुछ खिलाड़ी चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो रहे हैं। इसमें भारत और विदेश के खिलाड़ी शामिल हैं। कुछ टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा, इसके बाद इस सीरीज में खेलने वाले सभी खिलाड़ी सीधे अपनी अपनी टीमों से जुड़ जाएंगे। लेकिन इस बीच पता चला है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो कैंप में शामिल नहीं होंगे और सीधे मैदान पर उतरेंगे। इतना ही नहीं जानकारी ये भी मिली है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो आईपीएल के शुरुआती मैच ​मिस कर सकते हैं

 

04/03/2023 आईपीएल 2023 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह,मुंबई इंडियंस को झटका, अगले छह महीने वापसी मुश्किल

आईपीएल 2023 शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा समय बचा है। इससे पहले ही मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें बैक स्ट्रेस इंजरी की शिकायत थी। इसी वजह से वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इससे मुंबई इंडियंस की बॉलिंग लाइन अप थोड़ी कमजोर हुई है। इतना ही नहीं अगले छह महीने बुमराह की वापसी मुश्किल है।

बुमराह बैक स्ट्रेस इंजरी की वजह से पिछले पांच महीने से टीम से बाहर हैं। बुमराह जल्द ही बैक सर्जरी करा सकते हैं। बुमराह अब तक चोट से नहीं उबर सके हैं। इसी चोट की वजह से बुमराह पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप नहीं खेल सके थे। वहीं, भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय है। ऐसे में बुमराह सात जून से ओवल मे

 

21/02/2023 कुराश फेडरेशन महिलाओं को खेल में बढावा देगी।


नई दिल्ली, 20 फरवरी। भारतीय कुराश फेडरेशन इंडिया महिलाओं को बराबरी का दर्जा देते हुए, अधिक से अधिक टूर्नामेंटों का आयोजन करेगा। इसका फैसला भारतीय कुराश फेडरेशन की जरनल बॉडी मीटिंग जीबीएम मंे लिया गया। फेडरेशन के सचिव लाल सिंह ने बताया  जीबीएम से पूर्व फेडरेशन की कार्यकारिणी की बैठक भी हुई, जिसमें खाली पडे अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पदों पर क्रमश; धर्मेन्द्र मल्होत्रा और कोषाध्यक्ष अंकुर नागर चुना गया। बैठक मंे 25 राज्यों के अध्यक्ष और महासचिवों ने भाग लिया।
 

19/02/2023 केएल राहुल पर चयनकर्ताओं को भरोसा, अगले दो टेस्ट टीम में बनें रहेंगे।

नई दिल्ली,19 फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मंे मेजबान टीम ने 2-0 की बढत बना ली है। ऐसे मंे भारतीय चयन समिति ने रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चैथे टेस्ट के लिए पुरानी टीम को ही बरकरार रख असफलताओं के बावजूद केएल राहुल का भी भरोसा बनाए रखा है। अनुभवी बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बचे हुए दो मैचों के लिए टीम में वापस जुड़ गए हैं। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा थे। लेकिन बंगाल के खिलाफ रणजी ट्राफी फाइनल में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें ‘रिलीज’ किया गया था।
 

19/02/2023 विराट 25 हजारी रन बनाने वाली लिस्ट मंे हुए शामिल। -भारतीय क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन अब दूसरे खिलाडी

इस टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने ऐतिहासिक उपलब्धि तो की ही, ना केवल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया। विराट कोहली ने 25 हजार रन 549 पारियों में पूरे किए जबकि सचिन को ये उपलब्धि हासिल करने में 577 पारियां खेलनी पड़ी थी। विराट कोहली 25 हजार रन बनाने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी और दूसरे भारतीय बन गए है। 
 

15/02/2023 100 वां टेस्ट खेलना, किसी भी खिलाडी के लिए बडी उपलब्धि- राहुल द्रविड

 

30/01/2023 यमुना ट्रॉफी के इंद्रप्रस्थ कप के रोमांचक मैच में डीपी ईस्टर्न रेंज की शानदार जीत




 

26/01/2023 यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में खिलाड़ियों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस।

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के स्थानीय विधायक ओम प्रकाश शर्मा स्थानीय निगम पार्षद मोनिका पंथ और विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना को  यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स के सचिव कर्नल नवाब सिंह ने अतिथियों का बुके देकर सम्मानित किया वही  सब. मेजर ( रिटायर्ड ) मो. खान, आनंद बल्लभ कुलबे भी शामिल हुए ।
 

08/01/2023 हाईकोर्ट के जज और दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने यमुना ट्राफी 2023 की टाॅस उछाल कर कराई शुरुआत।

नई दिल्ली। इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में लगातार 8वीं बार यमुना ट्राफी -2023 का भव्य आगाज सीडब्ल्यूजी ग्राउंड, अक्षरधाम पर आयोजित किया गया। हाईकोर्ट के जस्टिस  रजनीश भटनागर जज एकादश की ओर से,तो वहीं आईपीएस एकादश की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा अपनी अपनी टीम का हौसला  अफजाई करने मैदान पर पहुंचे। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने अतिथियों का स्वागत किया । जज एकादश के कप्तान आकाश जैन ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। आईपीएस एकादश के कप्तान विजय सिंह की ओर पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें विकास श्योखंड ने 19 बाल पर 26 रन व राजीव कुमार ने 24 बाल पर 25रन बनाए।जज एकादश की तरफ से अतुल अहलावत ने 2 विकेट व अभिलाष मल्होत्रा ने 1 विकेट सहित बाकी बालर्स ने भी 1-1 विकेट

 

25/08/2022




Copyright @ 2019.