(03/05/2016) 
समर्पण की भावना ने बनाया समाज सेवा का पुजारी,छाए हिमांशु पुण्डीर
दिल में अगर सेवा भाव तो कोई काम छोटा नहीं होता ।सेवा पंछियों को दाना डाल कर भी की जा सकती है और किसी अन्य माध्यम द्वारा भी।चाहे राजनीति हो या डॉक्टरी या फिर पत्रकारिता प्रत्येक पेशे में सेवा का भाव तब तक विदयमान रहता है जब तक की उसमे निजी हित साधने की ललक नहीं होती ।आज हम आपसे एक ऐसे शख्स को रूबरू करवाएंगे जिन्होंने विदेश की नौकरी छोड़ कर देश सेवा को अपनी जिंदगी समर्पित कर दी । आप भी जानते होंगे कि जो लोग अपने दिल की सुनकर वो सब कर पाएं जो उनका दिल कहता है वो कितने जिंदादिल होते हैं ।

हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना एक मुक़ाम हो ।लोग उसे जाने पहचाने ।उसकी अच्छी नौकरी और सुरक्षित ज़िंदगी हो ।लेकिन ये अलग विषय है कि कितने लोग ये सब हासिल कर लेते हैं जो निजी हित और अहंकार को दरकिनार कर देश और देश हित की बात सोचते है । 

जी हाँ ऐसे कुछ लोग भी होते हैं जो अपने देश से ज़्यादा अपने स्वार्थ और सपनों को अहमियत नही देते ।  लेकिन इस सब से दूर एक शख्स ने अपना एक मुकाम बनाया जिसमे उन्होंने निजी हितों और अहंकार को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया  और खुद को एक सैनिक की भांति समाज सेवा में झोंक दिया । हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में खुद को साबित कर रहे मलिन बस्तियों के जांबाज हीरो  "हिमांशु पुंडीर " की जो दुबई में अपनी अच्छी ख़ासी नौकरी  छोड़ के उत्तराखंड से देश सेवा में लगे है। हिमांशु एक समाजसेवी है जिन्होंने देहरादून को एक साफ़ सुथरा शहर बनाने का ना सिर्फ़ सपना देखा है।अपितु वो जी जान से इस काम में जुटे है । मलिन बस्ती में जाकर वो जहाँ वहां के बच्चों की साफ़ सफ़ाई को लेकर काम करते है । वहीं दूसरी तरफ़ उनकी पढाई लिखाई के लिए भी सुविधाएँ उपलब्ध करने में जुटे रहते है। हिमांशु का कहना है कि स्मार्ट सिटी से पहले साफ़ सफ़ाई जैसे आधारभूत सुविधाओं पर ध्यान देने की जरुरत है। युवा शक्ति आज बहुत उग्र है उसके होसले बुलंद है।देश को आज ऐसी ही युवा जनशक्ति की ज़रूरत है। जो अपने आप से पहले देश हित और देश सेवा को समझे । तभी देश का समुचित विकास संभव है ।

आज उत्तराखंड की जनता में "हिमांशु पुंडीर" कॊ मलिन बस्तियों के मसीहा के रूप में जाना जाता है !हिमांशु पुंडीर समाज में साफ़ छवि के बल पर तभी तबकों में अपनी पहचान बना चुके हैं ! हाल ही मैं हिमांशु कॊ निवेदिता फाउंडेशन द्वारा अचीवर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है !

सागर शर्मा 
समाचार वार्ता 
नई दिल्ली

Copyright @ 2019.