(25/07/2016) 
गदर का जीते बनेगा हीरो,फिल्म जीनियस से होगी इन्ट्री
नई दिल्ली -भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक गदर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा बॉलीवुड में जीनियस फिल्म से फिल्मी दुनिया में इन्ट्री करने जा रहे हैं। उत्कर्ष गदर के निर्देशक अनिल शर्मा के पुत्र हैं। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन खुद अनिल शर्मा ही करेंगे।

                   
अनिल शर्मा ने समाचार वार्ता को इस बात की जानकारी दी अनिल ने ये भी कहा कि  आज भी टेलीविजन पर जब भी फिल्म आती है ताे गदर के जीते को लोग बहुत प्यार करते हैं। गदर में अभिनय के बाद से ही उसका रुझान फिल्मों की तरफ रहा है। इसके साथ ही पढ़ाई में भी वह हमेशा अव्वल रहा है। 12वीं तक पढ़ाई में हमेशा उसके 90 प्रतिशत से अधिक अंक आये हैं।
         उन्होंने कहा  कि उत्कर्ष फिल्म को भी पढ़ाई की तरह ले रहा है और जब हमने फिल्म बनाने की सोची तो उसने कहानी और किरदार को सुनने के बाद कहा कि मुझे अपने किरदार को तैयार करने के लिए पांच-छह महीने का समय चाहिये तो हमने नवंबर से शूटिंग शुरू करने का फैसला किया है। इस बीच हमें फिल्म के दूसरे कलाकारों काे भी फाइनल करना है
        अनिल शर्मा ने कहा कि बेटे के बाॅलीवुड में डेब्यू के लिये उन्होंने एेसे विषय को चुना है जो आज के दौर की कहानी है और फिल्म का नाम जीनियस इसलिये रखा है क्योंकि फिल्म की कहानी ऐसी है जिसमें दिल की लड़ाई दिमाग से लड़ी जाती है। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी अौर फिल्हाल कहानी के बारे में मैं ज्यादा बात नहीं कर सकता।
       उनके लिये यह सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण फिल्म होने वाली है क्योंकि यहां उन्हें निर्देशन के साथ-साथ एक पिता की भी जिम्मेदारी निभानी है। यह फिल्म मेरे करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म हो गयी है। हमेशा मैंने फिल्मोें के जरिये बेहतर देने की कोशिश की है और इस फिल्म के साथ भी एेसा ही करूंगा।

अमित आनंद


Copyright @ 2019.