(26/07/2016) 
दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी EVM वोटिंग मशीन पर प्रत्याशियों की फोटो लगेगी
चुनावों में समानता के अधिकार और अवसर की समानता दिलाने का संघर्ष लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन गत 3 वर्षों से संघर्ष करके लोकसभा/विधानसभा के चुनावों में EVM पर प्रत्याशियों की फोटो लगाने का आदेश करा चुका है |

लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के संयोजक प्रताप चन्द्रा और अन्ना समर्थक गांधीवादी संघ नेशनल टीम मेम्बर विष्णु कान्त शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली के तमाम निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ 4 दिन पहले 21 तारीख को दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी वोटिंग मशीन पर प्रत्याशियों की फोटो लगनें की मांग को लेकर दिल्ली निर्वाचन आयुक्त श्री राकेश मेहता का घेराव किया था तब निर्वाचन आयुक्त राकेश मेहता नें अस्वासन दिया था और आज आयोग नें आदेश जारी किया कि अब नगर निगम MCD चुनाव में भी EVM वोटिंग मशीन पर प्रत्याशियों की फोटो लगाई जाएगी | इस जनहित में दिए गए आदेश से न सिर्फ पार्टियों के चुनाव चिन्हों का वर्चस्व ख़त्म होगा बल्कि अब निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव से कुछ दिन पहले चुनाव चिन्ह मिलने का इंतज़ार करनें के बजाये अभी से अपने फोटो को ही चुनाव चिन्ह के रूप में प्रचार कर सकेंगे जिससे जन प्रतिनिधि चुने जायेंगे जबकि अबतक दलप्रतिनिधि ही चिनव जीत पाते थे क्यूंकि वो काफी पहले से ही अपने चुनाव चिन्हों का प्रचार करते रहते थे | EVM वोटिंग मशीन पर प्रत्याशियों की फोटो लगाने के आदेश से पार्टियों के चुनाव चिन्हों की नीलामी बंद होगी और क्षेत्र में काम करने वाला प्रत्याशी ही जीतेगा जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा और पार्टियों के चुनाव चिन्ह की नीलामी होने के राजनीतिक भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा | संविधान नें सभी को अवसर की समता प्रदान की है परन्तु चुनाव में पार्टियों के प्रत्याशी अपने आरक्षित चुनाव-चिन्ह का प्रचार लगातार करते हुए लोगों तक पहुचाते रहते हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव के कुछ दिन पहले चुनाव-चिन्ह मिलता है जिससे अवसर की समता का हनन होता है | EVM पर प्रत्याशियों की फोटो लगनें से चुनाव में एक नाम के कई प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर पहचान कर वोट देनें में भी आसानी होगी | EVM वोटिंग मशीन पर प्रत्याशियों की फोटो लगाने जी मांग करते हुए घेराव में शामिल कैप्टन सुधीर सिन्हा, अनिल मिश्रा, पवित्र श्रीवास्तव, रमेश खुराना, त्रिवेणी प्रसाद, अब्बास सिद्दीकी, लोकेश कुमार, अजय कुमार, धीरज कुमार, भूषण मदन, मदन भारती, अपना पूर्वांचल संगठन के अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं दिल्ली पंचायत सभा के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा सहित तमाम निर्दलीय प्रत्याशियों नें दिल्ली निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत किया |    

Copyright @ 2019.