(25/08/2016) 
उर्वशी रौतेला ने किया ला ओंब्रे एक्सिबिशन के प्री लांच का शुभारम्भ।
अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया उर्वशी रौतेला ने ला-ओंब्रे के आयोजक गरिमा बजाज और करिश्मा गुलाटी के साथ मिलकर फैशन और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।


ऑटम-विंटर कलेक्शन में, लेटेस्ट डिजाईन, एस्सेरीज और होम डेकॉर के आइटम्स से बाजार गर्म है,  इसी अवसर को देखते हुए ला ओंब्रे एक्सिबिशन के जरिये फैशन और लाइफस्टाइल से जुडे विभन्न डिजाइनरों के साथ लेटेस्ट फैशन, ट्रेंड्स के सभी बेहतरीन प्रोडक्ट्स को एक ही छत के नीचे प्रदर्शित किया जाएगा 3तक सितम्बर द ग्रैंड हॉटेल में, ताकि इस इंडस्ट्री से जुडे लोगों का फायदा हो सके 
ला ओंब्रे के प्री लांच में भाग लेने वाले मुख्य भागीदारों में से एमाल्दा फॉर नंदिबम, मेक-अप बाय मृदुला, ग्लोब ट्रॉटर्स, योगिता-नगो दास फाउंडेशन, मनीष पौदार फॉर आल अबाउट जेवेलेर्स, जपना, दीप्ती अरब माखन, समीर कोलोर्स एन्ड हरलीन आदि थे

इस प्रदर्शनी में भारत भर के लगभग 100 बेहतरीन डिजाइनरों ने अपना बेहतरीन काम प्रदर्शित करेंगे, जिनमें फैशन परिधान से अस्सेसरीस, होम अस्सेसरीस, फर्निसिंग, स्टेशनरी और गिफ्त आइटम्स बेहरीन अवंति आर्ट यहां फैशन और लाइफस्टाइल से जुडे प्रत्येक सामान मिलेगा। ला ओंब्रे फैशन एक्सिबिशन दास फाउंडेशन से जुडी हैं जो कि महिला उत्पीडन के खिलाफ काम कर रही संस्था है, इसलिए इसी संस्था से जुडी महिलाओं के लिए भी यह प्रदर्शनी लगाई गयी है।

इस अवसर पर गरिमा और करिश्मा (डायरेक्टर्स ला-ओंब्रे) ने बताया कि ला ओंब्रे ब्रांड से हम फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री को एक अद्वितीय एक्सिबिशन देने जा रहे हैं जो फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में  पहल होगी और इस इंडस्ट्री में अभी मौजूद ग्लेमर को कई गुना बढ़ देगी। इस एक्सिबिशन के जरिये हम फैशन एंड लाइफस्टाइल इंडस्ट्री के टॉप डिजाइनर के लिए एक साँझा मंच उपलब्ध करवाना भी है जहां सबको अपने काम के प्रदर्शन के लिए समान अवसर प्राप्त हो सके

इस अवसर पर मौजूद अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा कि, या एक नायाब लाइफस्टाइल और फैशन डेस्टिनेशन होगी, इस एक्सिबिशन के पहले संस्करण से जुड़कर मैं बहुत ही खुश हूं। दिल्ली अपने फैशन और लाइफस्टाइल के प्रति रुझान के लिए प्रसिद्ध है, और अब इस इंडस्ट्री को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो की पूरी तरह फैशन और लाइफस्टाइल जरूरतों को पूरा करेगी।

-प्रेमबाबू शर्मा की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.