(07/09/2016) 
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में गश्त से लोट रहे आर्मी के काफिले पर आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों ने एक बार फिर सेना के काफिले पर निशाना साधा है। बताया जा रहा है कि इस हमले में तीन जवान घायल हुए हैं। अभी तक पुख्ताजानकारी का अभाव है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने ये हमला कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में किया है।

सूत्रों ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि काफिले पर हमला उस समय किया गया, जब जवान गश्त से लौट रहे थे। इस दौरान क्रलगुंड में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया। 
जम्मू कश्मीरः बारामूला में आतंकी हमला, सेना के दो जवानों सहित तीन सुरक्षाकर्मी शहीद
जानकारी के मुताबिक भारतीय जवानों ने भी जवाब में आतंकवादियों पर गोलीबारी की, लेकिन वे वहां से भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा र‍हा है। घायल जवानों को घटना के बाद इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। देर रात उसने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय पोस्ट को अपना निशाना बनाया। जम्मू स्थित पुंछ सेक्टर में कल रात से पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है। मोर्टार के जरिए सीमा पार से आर्मी की 6 पोस्ट को निशाना बनाया गया है। 
भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत की मोची मोहरा, धकनी धोक, न्यू डिंग और नेजापीर पोस्ट सहित 6 पोस्ट को निशाना बनाया और सैनिकों ने बॉर्डर के पास वाले गांव पर भी मोर्टार दागे हैं।
इससे पहले शुक्रवार दोपहर में भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सीजफायर का उल्लघंन करते हुए फायरिंग की थी, जिसका बीएसएफ ने माकूल जवाब दिया था।पाकिस्तानी सेना ने एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास 2 सितंबर को अग्रिम सैन्य चौकियों पर गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया था।
पाकिस्तानी साजिश काे बेनकाब करने में जुटा अमरीका, सौंपे पठानकोट हमले की साजिश के और सबूत
देवेंद्र कुमार समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.