(09/12/2016) 
पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा नें किया पुलिस उपायुक्त कार्यालय का उद्धाटन।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर नें हाल ही में दो नए जिलों का गठन किया। जिस कारण उत्तर पूर्वी जिले को सिलमपुर में नई बिल्डिंग मिल गई, जिसका उद्धाटन पुलिस कमिश्नर नें किया।

सिलमपुर में बनें चार मंजिला इमारत का उद्घाटन शुक्रवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने किया। पुलिस उपायुक्त कार्यालय को बनानें में लगभग 14.60 करोड़ रुपये की लागत आई है।

वर्मा नें कहा कि अपराध एवं आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाकर ही दिल्ली को सुरक्षित बनाया जा सकता है। इसके लिए दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है। पिछले कुछ सालों से उत्तर पूर्वी जिला उपायुक्त कार्यालय दिलशाद गार्डन ईलाके में चल रहा था। जिसमें जल्द ही शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय बनेगा। नए बनें शाहदरा जिले में नुपुर प्रसाद, उपायुक्त पद पर कमान संभालेंगी उनकी तैनाती पुलिस कमिश्नर नें कर दी है।
पुलिस कमिशनर नें बताया की इस भवन में जल्द ही पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर)यातायात पुलिस और स्पेशल ब्रांच के कार्यालय भी लाए जाएंगे। ताकि पुलिस संबंधी कार्य एक ही स्थान से किए जा सकें। 

आलोक वर्मा नें यह भी कहा की पुलिस अधिकारी ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रहे जिससे अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके, कार्यक्रम में विशेष आयुक्त एसबीके सिंह, विशेष आयुक्त (यातायात) अजय कश्यप, विशेष आयुक्त (प्रशासन) अमूल्य पटनायक, नई दिल्ली रेंज के विशेष आयुक्त मुकेश मीणा, संयुक्त आयुक्त ए के सिंह, के अलावा सतीश गोलचा सहीत कई अधिकारी मौजूद थे।

Copyright @ 2019.