(31/12/2016) 
बाहरी दिल्ली
आज भारतीय जनता पार्टी जिला बाहरी-दिल्ली का कार्यकर्ता सम्मलेन समाप्त हुआ |

इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी के संगठन महामंत्री सिद्धार्थान और उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज और बाहरी दिल्ली जिलाध्यक्ष विनय रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष जयेंद्र डबास, जिला महामंत्री वरुण सैनी सहित बाहरी दिल्ली के सभी कार्यकताओं ने हिस्सा लिया | सांसद डॉ. उदित राज ने संबोधित करते हुए कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसम्बर को तालकटोरा स्टेडियम में लकी ग्राहक योजना कार्यक्रम दौरान “भीम” ऐप को लांच किया | “भीम” ऐप लांच करने पर मैं प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ | इससे डिजिटल भुगतान के अभियान को और अधिक मजबूती मिलेगी | इसके अतिरिक्त “भीम” ऐप बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपना सारा जीवन भ्रष्टाचार से सर्वाधिक पीड़ित के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया है | मैं सभी से अपील करता हूँ कि “भीम ऐप” को अधिक से अधिक डाउनलोड करे और दूसरों को भी ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करे | डिजिटल इंडिया की मुहीम को सार्थक करने में यह ऐप मील का पत्थर साबित हो सकती है | देश में सबसे ज्यादा धोखा दलितों और गरीबों के साथ होता है और उनकी कोई भी सुनने वाला नहीं है | ऐसे में मोदी जी के द्वारा शुरू की गयी इस मुहीम में यदि दलित और गरीब तबका साथ देगा तो सबसे ज्यादा भला उनका ही होगा | जो लोग यह कहते है की मोदी जी की मंशा यह रहती है की वह गरीबों से खींचने और अमीरों को सींचने का काम करते है तो कल आयोजित हुए लकी ग्राहक कार्यक्रम में सबने देखा है कि कौन किसको सींचता है और कौन किसको लूटता है| देश की जनता अब जागरूक हो गयी है उसे सब पता है कि कौन उसका भला चाहता है और कौन उसका फायदा उठाता है | 


Copyright @ 2019.