(07/01/2017) 
दिल्ली मैट्रो के चौथे चरण को मंजूरी देने के लिए आदर्श ग्रामीण समाज ने दिल्ली सरकार का आभार जताया
आदर्श ग्रामीण समाज उत्तर पश्चिम बाहरी दिल्ली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद वत्स ने दिल्ली मैट्रो के चौथे चरण को मंजूरी देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आभार प्रकट करते हुए इसे दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में सुधार की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताया है।

वत्स के अनुसार दिल्ली मैट्रो के प्रथम चरण में ही शाहदरा से बरवाला रुट को  स्वीकृति दी गयी थी लेकिन कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ। आदर्श ग्रामीण समाज  पिछले दस सालों से इस रुट को रिठाला से बरवाला तक लाने की मांग कर रहा था लेकिन दिल्ली सरकार ने अब चौथे चरण में इस रुट को रिठाला से बवाना होकर नरेला तक विस्तारित  करने की मंजूरी देकर नरेला और बवाना क्षेत्र के लाखों ग्रामीणों  को नववर्ष का जो तोहफा दिया है उससे बवाना और नरेला क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है।  वत्स ने कहा कि इस लाईन के बन जाने से हमारे क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और परिवहन  की समस्या का भी समाधान हो सकेगा।
Copyright @ 2019.