(07/01/2017) 
कांग्रेसी मोदी फोबिया के शिकार - घोरमोड़े
भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने छत्तीसगढ़ आये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रदेश समन्वयक और बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा की कांग्रेसियों को अभी से 2018 और 2019 में हार का डर सता रहा है,

कांग्रेसी इस बात को भली भाँती समझ चुके है की 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा और 2019 और उसके बाद भी देश में नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार बन्नी तय है जिसके डर से घबराकर कांग्रेसी मोदी फोबिया का शिकार हो रहे है । घोरमोड़े ने कहा की कल मोदी फोबिया का असर रायपुर आये कांग्रेस के अनिल शर्मा पर साफ़ साफ़ दिखा छत्तीसगढ़ और केंद्र में सरकार नहीं बन्ने पर उनके नाम के कुत्ता पालने के बयान से साफ़ है की अनिल शर्मा पर 2019 में हार का डर उनके सर चढ़कर मोदी फोबिया के रूप में बोल रहा था । घोरमोड़े ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस जनो से आग्रह करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में अतिथि देवोभवा की परम्परा रही है कॉग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल इस परम्परा का पालन करें और अपने अतिथि  प्रदेश समन्वयक अनिल शर्मा जो मोदी फोबिया से ग्रसित है का सीघ्र अतिसिघ्र चिकित्सा करवाएं ।

घोरमोड़े ने कहा प्रदेश समन्वयक का बयान घटिया राजनीति की पराकाष्ठा है जो की नोट बंदी के ऐतिहासिक फैसले के बाद मोदी सरकार को मिले विशाल जन समर्थन से चिंतित कांग्रेसियों की दासा बताने के लिए काफी है ।

Copyright @ 2019.