(17/01/2017) 
कस्तूरीराम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन में लोहड़ी का पर्व धूम धाम से संपन्न
नरेला- विश्वभर में भारत के रंग बिरंगे त्योहारों एवं उन्हें धूम धाम से मनाने को लेकर हमारे देश की एक अलग ही पहचान है. हमारा देश विविधताओं में एकता की अद्भुत मिशाल है

क्योंकि यहाँ सभी धर्मों के त्योहार पारम्परिक श्रधा व उत्साह के साथ मनाये जाते है तथा यही नहीं किसी एक धर्म के त्योहार में दूसरे धर्म के लोग भी शामिल हो कर एक दूसरे को शुभ कामनाएं देते हैं व अपनी खुशी का इजहार करते हैं. ऐसे ही रंग बिरंगे त्योहारों में से एक है लोहड़ी का त्योहार जिसे न केवल पंजाब बल्कि पुरे उत्तर भारत में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन (गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्‍वविद्यालय से सम्बद्ध) में, संस्थान के चेयरमैन राजेश कुमार अग्रवाल के संरक्षण व संस्थान के निदेशक डॉ. के. बी अस्थाना के निदेशन में भी लोहड़ी का पर्व धूम धाम से मनाया गया. इस अवसर पर लोहड़ी जलाई गयी तथा संस्थान के निदेशक डॉ. के. बी. अस्थाना, संस्थान की प्रिंसिपल डॉ.सोनिया आनंद, प्रशासनिक प्रमुख मिस गीता सूद, सभी शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मियों ने लोहड़ी की पूजा अर्चना की संस्थान के चेयरमैन राजेश कुमार अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ. के. बी. अस्थाना, संस्थान की प्रिंसिपल डॉ.सोनिया आनंद, ने सभी को लोहड़ी की बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम की कन्विनर मिस उपासना खुराना व कोर्डिनेटर मिस पारुल गाबा तथा डॉ. नीरू अग्रवाल थे इस अवसर पर परम्परागत रूप से मूंगफली, रेवड़ी व पौपकोर्न वितरित किये गए तथा स्टूडेंट्स ने कई रंगा रंग कार्यकर्म भी प्रस्तुत किये.
Copyright @ 2019.