(18/01/2017) 
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने खेड़ाकला गांव में किया रात्रि प्रवास एवं देहात संवाद
भूमि अधिनियम की धारा 81 एवं 33 को संशोधित करवाने और लालडोरा जमीन पर हुये निर्माणों के नियमितीकरण के नियम बनवाने का करूंगा प्रयास - मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 17 जनवरी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कल रात उत्तरी दिल्ली के खेड़ा कलां गांव में प्रवास किया और वहां के नागरिकों से रात्रि में चैपालघर में संवाद किया। इस संवाद कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर, महामंत्री श्री कुलजीत चहल एवं जिलाध्यक्ष  वेदपाल मान प्रदेश अध्यक्ष के साथ सम्मिलित हुये।
इस संवाद के दौरान ग्रामीणों ने बिजली-पानी, सड़कों एवं सीवेज निकासी की समस्याओं के अलावा अपनी 2 प्रमुख समस्याओं भूमि अधिनियम की धारा 81 एवं 33 की अव्यवहारिकता और लालडोरा क्षेत्र में निर्माण की समस्या का उल्लेख किया। 
ग्रामीणों ने  तिवारी को बताया कि भूमि अधिनियम की धारा 81 के चलते यदि किसान अपनी भूमि पर किसी कोने में एक कमरा भी बनाना चाहता है तो पूरी भूमि को ग्राम सभा में अधिकृत किये जाने की तलवार उस पर लटकती रहती है। इसी तरह धारा 33 के अंतर्गत किसान चाह कर भी अपनी भूमि का टुकड़ा नहीं बेच सकता अगर उसे बेचनी है तो पूरी भूमि बेचनी पड़ती है जिसका भू-माफिया पूरा लाभ उठाता है। लालडोरा जमीन में अनेक गांववासियों ने अपनी भूमि पर गोदाम बनाये हैं जिनका किराया उनके जीवनयापन का साधन है पर क्योंकि यह नियमानुसार नहीं है इसलिये उन्हें अक्सर अधिकारियों के शोषण का शिकार होना पड़ता है। 
मनोज तिवारी ने गांववासियों को विश्वास दिलाया कि वह केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय एवं दिल्ली के उपराज्यपाल को उनकी समस्याओं से अवगत करायेंगे, वह प्रयास करेंगे कि भूमि नियमों की धारा 81 एवं 33 को संशोधित किया जाये और लालडोरा जमीन पर हुये निर्माणों का नियमितीकरण के लिये नियम बनाये जायें।   
Copyright @ 2019.