(19/01/2017) 
राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह के उपलक्ष्य में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में स्थित त्रिलोक पूरी में प्रतिष्ठा युवा संगठन द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह के उपलक्ष्य में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 70 से अधिक युवाओ ने भाग लिया l कार्यक्रम का आरम्भ युग - पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया

 कार्य़क्रम में मुख्य अतिथि श्री मोहित कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिष्ठा युवा संगठन, श्री मति ज्योति पवार समाज सेविका उपस्थित थे मोहित कुमार  सभी को संबोधित करते हुए बताया की विवेकानंद जी ने  एक नये समाज की कल्पना की थी, ऐसा समाज जिसमें धर्म या जाति के आधार पर मनुष्य-मनुष्य में कोई भेद नहीं रहे। इसलिए गुरुदेव रवींन्द्रनाथ टैगोर ने एक बार कहा था, ‘‘यदि आप भारत को जानना चाहते हैं तो विवेकानंद को पढ़िए। उनमें आप सब कुछ सकारात्मक ही पाएँगे, नकारात्मक कुछ भी नहीं।’’वे केवल संत ही नहीं थे, एक महान् देशभक्त, वक्ता, विचारक, लेखक और मानव-प्रेमी भी थे। कार्य़क्रम का संचालन कुमारी काजल  स्वयं सेविका ने किया साथ ही युवाओ ने निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में समाज में युवाओं की भूमिका, देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पे अपने विचार व्यक्त किए प्रतियोगिता में सहयोग अभिनव युवा मण्डल कु राधा, अंजली, सिमरन, सुमित, भारती, काजल,मनीषा, उमा, आदि अन्य जनो का रहा जलपान के साथ कार्यक्रम का  समापन किया गया l 
 कृपया इसे  पूर्ण  प्रकाशित कर अनुग्रहित करे .   
Copyright @ 2019.