(27/01/2017) 
लक्ष्य की महिला टीम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकदिवसीय कैडर कैंप का आयोजन लखनऊ के गावँ हरदोइया में किया
दिनांक 26 जनवरी 2017 को लक्ष्य की महिला टीम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकदिवसीय कैडर कैंप का आयोजन लखनऊ के गावँ हरदोइया में किया ।

इस अवसर पर लक्ष्य कमांडर कमांडर रेखा आर्या ने कहा कि बाबा साहेब डॉ बी. आर. आंबेडकर ने  देश को एक बेहतरीन संविधान दिया जिसमे भारत के  सभी नागरिको एक समान अधिकार दिए । अब देश में सभी  के वोट की कीमत एक है चाहे वो आमिर होगरीब होमहिला हो या पुरुष हो चंडीगढ़ से आई लक्ष्य कमांडर मंजीत कौर ने देश के संविधान रचने में  बाबा साहेब डॉ बी. आर. आंबेडकर के योगदान की चर्चा करते हुए कहा की डॉ आंबेडकर ने  विश्व का एक बेहतरीन संविधान हमारे  देश को दिया । जिसकी की प्रशंसा पूरा विश्व करता है | लक्ष्य कमांडर चेतना रावशालिनी बौद्धरश्मि गौतम ने उपस्तिथ लोगो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये देते हुए देश की एकता व् अखंडता पर जोर दिया ।

 लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतमरश्मि गौतम व् अल्पना गौतम ने  बहुजन समाज की एकता पर बल देते हुए कहा की हमें आपस में भाई चारा बनाकर रहना चाहिए ताकि जातीय आधार पर हो रहे शोषण से निजात मिल सके।

 लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल ने बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने की सलाह दी तथा सुषमा बाबु ने बच्चो की शिक्षा पर जोर दिया । लक्ष्य कमांडर कमलेश सिंह ने  दलित समाज को  किसी भी प्रकार के नशे की लत से बचने की सलाह देते हुए कहा कि नशा ही दलित समाज के विनाश की जड़ है । गावँ के लोगो ने लक्ष्य की महिला कमांडरों दुवारा दलित उत्थान के प्रयासों की भूरी भूरी प्रसंशा की ।

Copyright @ 2019.