(31/01/2017) 
रेवाड़ी में नहीं थम रही मोबाइल चोरी की घटनाएं
​​ चोरो ने शटर तोडक़र फिर उड़ाए लाखों के मोबाईल सीसी टीवी कैमरे में कैद हुए दोनों चोर मौके पर पहुंच जांच में जुटी पुलिस एक ही मार्कीट में हो चुकी हैं चोरी की आधा दर्जन घटनाएं दुकानदारों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप मॉडल टाऊन की घटना रेवाड़ी,

 ​31​जनवरी। एंकर: पुलिस प्रशासन की सुस्ती के चलते रेवाड़ी में मोबाइल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और यही कारण है कि चोर भी चोरी का वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं। वहीं यहां हैरान करने वाली बात यह है कि अकेले माडल टाऊन क्षेत्र में हुई चोरी की आधा दर्जन घटनाओं के बावजूद अभी तक पुलिस केवल एक ही मामला टे्रस कराने में कामयाब हो सकी है, जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली जिला पुलिस लोगों की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है।इसी के चलते बीती रात फिर चोरों ने रेवाड़ी की पॉश कालोनी माडल टाऊन स्थित मोबाइल की एक दुकान का शटर तोडक़र वहां से लाखों रूपए कीमत के मोबाइल उड़ा लिए। यह सारी वारदात दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार का कहना है कि वह और दिनों की तरह बीती रात भी अपनी दुकान बंद करके गया था। सुबह जब उसने आकर देखा तो दुकान का शटर टूटा मिला। इसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और खानापूर्ति करके चली गई। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 6 लाख रूपए बताई गई है। वहीं मोबाइल की दुकानों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर माडल टाऊन मार्कीट एसोसिएशन का कहना है कि पिछले दो सालों में चोरी की करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं, जिसे लेकर वे पुलिस से कई बार मार्कीट में गश्त लगाने की भी मांग कर चुके हैं, लेकिन एक-आध दिन गश्त होने के बाद यहां कोई नजर नहीं आता। वहीं अभी तक केवल एक के अलावा दूसरा कोई मामला ट्रेस नहीं हो सका है। जबकि हर वारदात में दुकानदारों द्वारा पुलिस को सीसी टीवी फुटेज दिए जा चुके हैं। कुल मिलाकर दुकानदार सीधे तौर पर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वहीं हैरान करने वाली बात यह भी है कि पुलिस इस मामले में कैमरे पर कुछ भी बोलने 
​​
को तैयार नहीं है। अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस इस मामले को जल्द ही ट्रेस कर पाएगी या फिर इसे भी पहले की तरह ठंडे बस्ते में ही डाल दिया जाएगा।

Copyright @ 2019.