(08/02/2017) 
गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा का चांदनी चैक - लोथियान पुल चैक पर हुआ अनावरण
नई दिल्ली, 7 फरवरी। यमुना किनारे को चांदनी चैक से जोड़ने वाले एस.पी. मुखर्जी मार्ग - लोथियान पुल चैक पर आज भक्त सिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा की स्थापना एवं अनावरण किया गया।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद पार्षद श्रीमती सुरेखा हरिओम गुप्ता एवं उ. दि. निगम की विधि कमेटी के चेयरमैन श्री अरविंद गर्ग ने गोस्वामी तुलसीदास जी की मूर्ति का अनावरण किया।
इस अवसर पर बोलते हुये श्रीमती सुरेखा हरिओम गुप्ता ने क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन का आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से आज गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा की स्थापना हो सकी। उन्होंने कहा कि पुरानी दिल्ली का जमुना बाजार क्षेत्र प्राचीनकाल से आराधना स्थल रहा है जहां अनेक प्राचीन मंदिर हैं, यहां स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, मरघट वाले हनुमान मंदिर के नाम से विश्व प्रसिद्ध है अतः इस चैक पर गोस्वामी तुलसी दास जी की प्रतिमा का लगाया जाना नगर निगम द्वारा एक सराहनीय कार्य है।  अरविंद गर्ग ने कहा कि नगर निगम का सतत् प्रयास रहता है कि सभी धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता बना के रखी जाये पर यह हम सबका भी कर्तव्य है कि दिल्ली को साफ रखने में अपना सहयोग दें और समाजिक संस्थायें आगे बढ़कर महापुरूषों की प्रतिमास्थलों की सफाई का कार्य खुद पर लें।  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख थे श्री अरूण सिंघानिया,  राजकुमार तुलसियान,  सुशील गोयल,  सुभाष अग्रवाल,  अशोक तोमर आदि।
Copyright @ 2019.