(10/02/2017) 
फरवरी- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समीप सूरजकुण्ड में चल रहें हरियाणा स्वर्ण
नई दिल्ली, 9 फरवरी- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समीप सूरजकुण्ड में चल रहें हरियाणा स्वर्ण जयंती 31वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुण्ड शिल्प मेला में आज विदेशी पत्रकारों के एक दल ने दौरा किया।

भारत सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत संस्था भारतीय जन संचार संस्थान में चार महीने के विशेष प्रशिक्षण पर भारत आए इन पत्रकारों ने सूरजकुण्ड मेला का भ्रमण किया और भारतीय कला-संस्कृति-संगीत का अनुभव प्राप्त किया। पत्रकारों के दल के साथ आए भारतीय जन संचार संस्थान में कोर्स डायरेक्टर डा. आनंद प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पत्रकार भारत सरकार के अतिथि होते है और अपने-अपने देशों में भारत का अनुभव सांझा करते हैं। विदेशों से आए इस दल के लोगों को सूरजकुण्ड मेला में न केवल भारतीय कला, संस्कृति व संगीत की जानकारी मिली बल्कि भारत में अपने देश के लोगों से मुलाकात भी हुई। इस मेला में 21 देशों के कलाकार व शिल्पकार भागीदारी कर रहे हैं।स्वर्ण जयंती का संगम, आतिथ्य सत्कार से मिली वाहवाही  मेले में हरियाणा सरकार की ओर से मिले आतिथ्य सरकार से समस्त दल बेहद प्रभावित नजर आया। हरियाणा सरकार भी अपने राज्य की स्वर्ण जयंती वषर्गांठ मना रही है और भारतीय जन संचार संस्थान की भी इस वर्ष स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में स्वर्ण जयंती के इस अनूठे संगम में भारतीय कला, संस्कृति व संगीत का अनुभव दुनिया के अलग-अलग देशों में सांझा किया जाएगा। नेपाल की दीपा दहल ने बताया कि मेले के दौरान उनके सहयोगियों ने जमकर खरीददारी भी की और भारतीय व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। भारत में प्रवास के दौरान सूरजकुण्ड उनके दल का अब तक सबसे अच्छा अनुभव रहा है।दल में यह रहें शामिल पत्रकारों के दल में बांग्लादेश से रंजन सेन, बोत्सवाना से ओगिले कोजान, क्यूबा से एना मारिया, ड्यूबर फारिस ओकार, इक्वाडोर से लिजेटे इविनो लाजो सेरानो, फिजी से उमेंद्र प्रताप, किनीया से ऐनी किसांग, लाइबेरिया से मोसे कोलि गारजेआऊ, लीबिया से ओसामा ए मादी शोशन, मंगोलिया से गानटूया नायाचुलून, मोंटेनगरो से सांदा इवानोविक, म्यांमार से थी थी मिन, नेपाल से दीपा दहल व सुरेश राज, श्रीलंका से केजीके हंसनी कुमारी व बूपाली मंजूला एथुगाला, सुडान से मोहम्मद फतह अल रहमान, तजाकिस्तान से सरविनोज गुलोवा, तंजानिया से इकुंदा एरिक मुशी व सामिया फ्रैंक चांदे, उज्बेकिस्तान से झमोन इशोंकुलोन, वेनेजुएला से एलिओ डगलस फ्रिट्स नोरिएगा, वियतनाम से हुओंग फाम तू शामिल रहे।क्रमंाक-२०१७
नई दिल्ली, 9 फरवरी- हरियाणा के सूरजकुण्ड में ३१ वें सूरजकुण्ड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में इस बार भी पिछले वर्ष की भांति देना बैंक भागीदार बैंक के रूप में शिरकत कर रहा है। मेला परिसर में लेागों की सुविधा के लिए देना बंैंक द्वारा आठ एटीएम मशीनों को स्थापित किया गया है और इसके अलावा बैंक के अधिकारियों ने शिल्पकारों की सुविधा के लिए ५० से अधिक पीओएस मशीनों को भी शिल्पकारों को किराए पर दिया हुआ है। मेला में पार्टनर बैंक के इंचार्ज को चीफ मैनेजर श्री बी एल मीणा ने बताया कि इस बार मेले में ५० से अधिक शिल्पकारों के खातों को बैंक में खोला गया है। उन्होंने बताया कि उनके बैंक के माध्यम से अन्य शिल्पकारों, िजनका उनके बैंक में खाता नहीं हैं पर भी अपने अन्य बैंक खाते में ५० हजार रुपए तक की रकम को जमा करवा सकता है, ऐसी सुविधा वे दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई शिल्पकार मेले में खुले बैंक खातों को रेगूलर करना चाहते है तो वे अपने घर-द्वार के आसपास पडने वाले बैंक में अपना खाता को रेगूलर करवा सकता है। 
श्री मीणा ने बताया कि सूरजकुण्ड मेला में भी पिछले साल थे ओर इसी प्रकार भागीदार बैंक के रुपए में भाग लिया था। उन्होंने बताया कि उनके बैंक के एटीएम और बैंंक ख्शाखा और पीओएस मशीन के रखरखाव के लिए १५ व्यक्तियों की टीम को तैनात किया गया है। श्री मीणा ने बताया कि उन्होंने यहां पर लोगों व विदेशियों की सुविधा के लिए विदेशी मुद्रा के एकसचेंज की भी सुविधा दी है। 
Copyright @ 2019.