(27/02/2017) 
लक्ष्य की महिला टीम द्वारा बहुजन जनजागरण अभियान
के अंतर्गत ग्राम दनौर पोस्ट रानीपारा लखनऊ उत्तर प्रदेश में एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन किया गया

दिनांक 26 फरवरी 2017 को  लक्ष्य  की महिला टीम द्वारा बहुजन जनजागरण अभियान के अंतर्गत ग्राम दनौर पोस्ट रानीपारा लखनऊ उत्तर प्रदेश में एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन किया गया !  इस बहुजन जनजागरण  एक दिवसीय कैडर कैम्प में गावँ के लोगो ने विशेषतौर पर युवा व् महिलायो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया लक्ष्य कमांडर कमलेश सिंह ने संगठन के कार्य एवं उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा की !  लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने तथागत गौतम बुद्ध और उनके धम्म पर चर्चा करते हुए कहा की मानवजाति  का उत्थान तथागत गौतम बुद्धा की शरण में ही संभव है । लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने दलित समाज में व्याप्त नशे पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि दलित समाज की दुर्गति का मुख्य कारण नशा ही है जितना जल्दी हो दलित समाज को इससे मुक्ति पा लेनी चाहिए लक्ष्य कमांडर  सुषमा  बाबू ने बहुजन समाज को अंधविश्वास से बचने की सलाह दी। लक्ष्य कमांडर  अंजू सिंह ने बहुजनों को प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी।

लक्ष्य कमांडर मंजीत कौर ने बच्चो की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की दलित समाज का उत्थान केवल और  केवल शिक्षा से ही संभव है सीतापुर से आईं  लक्ष्य कमांडर मुन्नी देवी ने बाबा साहब डा० भीम राव अंबेडकर जी के संघर्षों पर विस्तृत चर्चा की तथा लक्ष्य कमांडर एडवोकेट जयश्री आनंद ने मार्मिक भीम गीत के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। लक्ष्य कमांडर  शशि सिंह ने सावित्री बाई फुले के नारी शिक्षा में योगदान पर चर्चा की। राज कुमारी कौशल ने बेटे व्  बेटी में भेदभाव न करने की अपील की ! कैडर कैम्प  के संचालन की कमान लक्ष्य कमांडर कमलेश सिंह व संघमित्रा गौतम ने संभाली।

Copyright @ 2019.