(04/04/2017) 
वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से तकनीकी विषयों पर हुई चर्चा
रायपुर। भाजपा आईटी सेल संयोजकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईटी सेल को और मजबूत करने उद्देश्य से तकनीकी विषयों पर चर्चा हुई। सभी जिला मुख्यालय में आईटी सेल कक्ष में पार्टी की गतिविधियों एवं उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली।


प्रदेश आईटी सेल संयोजक दीपक म्हस्के ने बताया कि 29 संगठन जिले व 404  मंडलों में हुए कार्यक्रमों की जानकारी शीघ्र प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए मार्गदर्शन दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र शासन की लोक कल्याणकारी नीतियां एवं कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया के मंच जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक एवं ट्विटर का अधिक से अधिक उपयोग आईटी सेल करेगी। आईटी टीम का जिले एवं मंडल स्तर पर गठन उनकी कार्यसमिति की बैठक एवं प्रवास प्रशिक्षण एवं सभी जिला संयोजक एवं उनके जिले एवं मंडल की आईटी टीम का ऑडियो-ऑडियो कांफ्रेस रजिस्टे्रशन कराने के बारे में जिला संयोजकों को दिशानिर्देश दिए साथ ही प्रत्येक बूथ से 10 सदस्यों के नाम एवं मोबाइल नंबर सहित एकत्रित करने का निर्देश दिया। प्रदेश के सभी संगठन  जिला मुख्यालय से आईटी सेल टीम ने कांफ्रेंस में भाग लिया। इस मौके पर  सुनील पिल्लई एवं देवदत आर्य साहू  सहित आईटी सेल के सदस्य मौजूद थे।
Copyright @ 2019.