(17/04/2017) 
भाजपा नेता एमसीडी चुनाव अभियान के लिए सुपर रविवार का पूरा उपयोग करते हैं
भाजपा नेताओं ने प्रचार के लिए किया सुपर संडे का भरपूर उपयोग, सभी सांसद, विधायक, निगम, पार्षद, वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने किया सघन प्रचार कन्वर्जन चार्ज की सीमा तय कर और ट्रेड, फैक्ट्री एवं हेल्थ लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को आॅनलाइन करके भाजपा शासित निगमों ने अपने संकल्प की पूर्ति की है-मनोज तिवारी खेद का विषय है कि 1993 से 1998 की भाजपा सरकार के बाद किसी भी दिल्ली सरकार ने पर्यावरण सुधार पर काम नहीं किया है। प्रदूषण को कम करने के लिए काम करेंगे-डाॅ. हर्ष वर्धन

 भाजपा युवाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रयासरत है और उसके लिए हम खेलों एवं योगा को निगम के स्कूलों एवं पार्कों के माध्यम से बढ़ावा देंगे-विजय गोयल

हम महिला सुरक्षा एवं निगम स्कूलों में अच्छी शिक्षा के लिए कटिबद्ध है-मीनाक्षी लेखी

चुनाव पूर्व के अगले पांच दिन सबसे महत्वपूर्ण हैं हमें विजय के लिए आस्वस्त नहीं होना है अंतिम क्षण तक संघर्ष एवं प्रचार करना है-महेश गिरी

भाजपा पार्षदों ने भी क्षेत्र की पूरी सेवा की है और आगे भी हमारे पार्षद रोहिणी को दिल्ली का सबसे उत्तम एवं हरित क्षेत्र बनाने का काम करेंगे-डाॅ. उदित राज

करावल नगर एवं खजूरी दिल्ली के जल मंत्री के चुनाव क्षेत्र में आते हैं पर यहां की अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों को आज भी स्वच्छ पीने का पानी एवं सीवर कनेक्शन उपलब्ध नहीं है-कुलजीत सिंह चहल

दक्षिणी दिल्ली में स्थानीय गांवों के निवासियों के साथ अनधिकृत कालोनियों में पूर्वांचल समाज की एक बड़ी आबादी है और इस प्रचार के दौरान मैंने अनुभव किया है कि आज यह दोनों वर्ग इस निगम चुनाव में भ्रष्टाचार में सानी केजरीवाल एवं कांग्रेस को सबक सिखायेंगे-रमेश बिधूड़ी

शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट को दिखाकर केजरीवाल हीरो बने थे आज उसी शुंगलू कमेटी की ताजा रिपोर्ट से भागते दिख रहे हैं पर दिल्ली की जनता उनसे हिसाब जरूर लेगी-राजीव बब्बर

भाजपा दिल्ली देहात के विकास के लिए कटिबद्ध है और यहां के लोगों के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा-प्रवेश वर्मा
Copyright @ 2019.