श्रीमनी ने सफलता पूर्वक पुरे किये फिनटेक के क्षेत्र में 7 साल।
नई दिल्ली। आईटीओ के एन डी तिवारी भवन में श्रीमनी ने अपने सर्विस के सात साल पुरे होने के उपलक्ष में अपना स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, इस मौके पर कंपनी के कर्मचारी , सहयोगी कंपनी के प्रतिनधि एवं चैनल पार्टनर्स ने हिस्सा लिया और साथ ही कंपनी ने यह संदेश देने की कोशिश किया की आने वाले समय में सबको आत्मनिर्भर बनाने की मुहीम को और बेहतर तरीके से किया जायेगा। इसी क्रम में कंपनी ने अपने बीते साल में क्या क्या उपलब्धि की और आने वाले साल में किन किन नए सर्विस को श्रीमनी के साथ जोड़ा जायेगा इस विषय पर पर चर्चा करी। श्रीमनी के निदेशक मनीष कुमार ने अपने सभी साथियों एवं चैनल पार्टनरों को बताया की हमारी सपोर्ट ही हमारी पहचान है और इसमें किसी तरह की कोताही नहीं की जाती है , इस बात