राष्ट्रीय (30/05/2015) 
किसानो के साथ मोदी सरकार ने फिर किया विश्वास घातरू कांग्रेस
रायपुर । मोदी सरकार द्वारा तीसरी बार भूमि अधिग्रहण आदेश जारी करने को किसानों के साथ  विश्वास घात और किसानों के हितों पर कुठाराघात निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दोहरा आचरण भू.अधिग्रहण अध्यादेश तीसरी बार लाने से उजागर हो गया है। कल ही नरेन्द्र मोदी ने कहा था की उनकी सरकार किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर पुर्नविचार करने के लिये तैयार है। संसद की संयुक्त समिति द्वारा पुर्नविचार के लिये सहमत हो जाने के बाद मोदी सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश तीसरी बार लाकर की जा रही किसान विरोधी साजिश का कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। मोदी सरकार तत्काल भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस ले और लगातार गरीब मजदूर किसान विरोधी साजिषो के लिये देष से क्षमा याचना करें। ऐसी क्या मजबूरी है कि सड़क से सदन तक देश व्यापी में व्यापक विरोध के बावजूद सारी आपत्तियों को दरकिनार कर तानाशाह बन चुके नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार भू.अधिग्रहण अधिनियम में संधोषन के लिये अध्यादेश जारी करने की हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। मोदी सरकार द्वारा पूर्व में लाये गये भूमि अधिग्रहण अधिनियम को संसद द्वारा स्वीकृति नहीं दी गयी। तीसरी बार यह अध्यादेश लाना मोदी सरकार द्वारा जानबूझकर की जा रही संसद की अवमानना है। भूमि अधिग्रहण अध्यादेश नरेन्द्र मोदी सरकार का अलोकतांत्रिक चेहरा बेनकाब हो गया है।
Copyright @ 2019.