राष्ट्रीय (04/06/2015) 
बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ टीम की हुई बैठक
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गठित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश टीम की बैठक आज 4 जून को भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सपन्न हुई। इस बैठक में आगामी दिनों में अभियान को लेकर किये जाने वाले कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन के सभी 29 जिलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम का गठन जून माह के अंतिम सप्ताह तक किये जाने को लेकर चर्चा हुई साथ ही मंडल स्तर पर भी टीम के गठन का निर्णय लिया गया। प्रदेश के सभी पांच संभाग में टीम गठन  को लेकर अभियान से जुड़े प्रदेश टीम के सदस्य प्रवास व दौरा कार्यक्रम करेंगे, जिसके अन्तर्गत उन जिलों में टीम का गठन कर उन्हें अभियान के संदर्भ में साहित्य व जानकारियां दी जाएगी। बैठक में प्रदेश की शिक्षा और जनसंख्या अनुपात को लेकर भी चर्चा हुई । उल्लेखनीय है कि प्रदेश में देशभर के राष्ट्रीय औसत के अनुपात में बालिकाओं के स्थिति बेहतर है फिर भी इस दिशा में बेहतर कार्य किये जाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। जिला टीम के गठन के पश्चात इनकी एक कार्यशाला जो कि प्रदेश स्तरीय होगी, इसी तरह मंडल स्तर की भी कार्यशाला की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ टीम के चन्द्रशेखर साहू , कमल गर्ग, अमरजीत सिंह छाबड़ा,  सुधा वर्मा, प्रभा दुबे, स्वप्निल मिश्रा उपस्थित थे। इस बैठक के दौरान भाजपा  प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, आईटी सेल के प्रमुख दीपक म्हस्के ने भी अभियान के संदर्भ में अपने सुझाव दिए। 
Copyright @ 2019.